Vistaar NEWS

एक हफ्ते बाद सामने आएगी भोपाल हाई-वे धंसने की वजह, जांच टीम का गठन, सड़कों के निरीक्षण पर बोले PWD मंत्री

rakesh_singh

मंत्री राकेश सिंह

Bhopal Bypass Road Collapse Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ईस्टर्न बायपास पर 75 मीटर लंबी सड़क धंसने की वजह एक हफ्ते बाद सामने आएगी. प्रदेश के PWD मंत्री राकेश सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. जांच टीम एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके बाद ही सड़क धंसने के स्पष्ट कारणों का खुलासा होगा.

एक हफ्ते में आएगी जांच रिपोर्ट

PWD मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि भोपाल में सड़क धंसने के मामले में जांच टीम का गठन किया गया है. जांच टीम एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण स्पष्ट होगा कि सड़क क्यों धंसी. वहीं, सड़कों के निरीक्षण पर उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि सड़क के औचक निरीक्षण होते हैं, लेकिन हर सड़क का निरीक्षण नहीं हो पता है. जिन सड़कों का निरीक्षण होता है उनकी कमियां दूर की जाती हैं.

वहीं, ठेकेदार की गलती और किसानों द्वारा जमीन ले जाने के सवाल पर मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि अधिकृत रूप से किसी ने कहा या मैंने कहा क्या? जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही सड़क धंसने का कारण स्पष्ट होगा. ये सच है कि कोई होता तो अप्रिय स्थिति पैदा हो सकती थी.

MPRDC ने किसानों ने फोड़ा ठीकरा

इस मामले में मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) ने सड़क धंसने का कारण किसानों को बताया है. MPRDC की ओर से कहा गया- ‘निरीक्षण में तकनीकी अधिकारियों ने पाया कि आरई वॉल का निर्माण निर्धारित तकनीकी मानकों के अनुसार नहीं किया गया था. उपयोग की गई मिट्टी की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं थी और इम्बैंकमेंट में आवश्यक स्टोन पिचिंग का कार्य नहीं किया गया था, जिसके कारण बारिश में पानी का रिसाव होकर मिट्टी कमजोर हो गई. इसके अलावा किसानों द्वारा दीवार के पास मिट्टी की खुदाई किए जाने से जल निकासी में बाधा उत्पन्न हुई, जिसके कारण इम्बैंकमेंट के भीतर पानी भर गया और सड़क का हिस्सा धंस गया.’

ये भी पढ़ें: ‘हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान का जश्न मनाया जाए’, बोले बाबा बागेश्वर, बताया पदयात्रा का उद्देश्य

MPRDC MD भरत यादव ने कहा- ‘जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी. 2020 में ही कंपनी का ठेका निरस्त कर दिया था. शुरुआत में सड़क निर्माण में गड़बड़ी नियमों का पालन ना करने की कमियां सामने आई हैं.’ वहीं, किसानों को दोषी ठहराने को लेकर MD भरत यादव बोले कि किसानों को दोषी नहीं ठहराया गया. शुरुआती जांच में कहा गया कि हल्की बारिश में लगातार बारिश के चलते सड़क डैमेज हो गई. अब जांच की जा रही है और प्रदेश भर में सभी MPRDC की सड़कों और ब्रिज की जांच को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं.

कांग्रेस ने सरकार को घेरा

इस मामले पर कांग्रेस ने भी सरकार को घेरा है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए किसानों पर दोष डाल रही है.

Exit mobile version