Vistaar NEWS

Bhopal Fire: भोपाल के वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में लगी भीषण आग, 25 लाख रुपए की 6 नाव जलकर खाक

bhopal fire

वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में लगी भीषण आग (फोटो- @vistaarnews)

Bhopal Fire:  लापरवाही के चलते लाखों की बोट जलकर खाक हो गई है. यहां के जहांगीराबाद इलाके में स्थित वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में शनिवार दोपहर 12 बजे आग लग गई. जिसके कारण वहां 6 नाव जलकर खाक हो गई. कचरे में लगी आग इतनी भीषण हो गई कि पास रखी 6 (ड्रेगन बोट) जल गईं. 1 बोट की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है. हालांकि शुरुआत में 6 बोट जलने की जानकारी सामने आई थी.

स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आगजनी की जानकारी सामने आते ही मौके पर एकेडमी के अफसर पहुंचे. आग लगने की वजह पता की जा रही है.

यह भी पढ़ें: MP News: आज से हटेगा भोपाल का BRTS कॉरिडोर, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

एकेडमी में रोज प्रैक्टिस करने आते हैं 50-60 खिलाड़ी 

आग लगने से पहले खिलाड़ी प्रैक्टिस करके निकले थे. बोट एकेडमी में स्लालोम, ड्रैगन, कनोई और रोइंग की तकरीबन 60 बोट हैं. रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से अधिकृत बोट्स अंजना मरीन स्पोर्ट्स कंपनी से ली जाती हैं.

 30 फीट तक उठी लपटें 

आग से निकला धुआं 2 किमी दूर से दिखाई दे रहा था. एकेडमी के पास में ही रहवासी इलाके तक आग की लपटें पहुंची. इससे स्थानीय लोग भी घबरा गए थे.

Exit mobile version