Bhopal News: अंधविश्वास कितना खतरनाक होता है इसका उदाहरण मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिला. यहां एक बेटे ने अपनी लकवाग्रस्त मां को केरोसिन पिला दिया. इससे मां की तबीयत सुधरने की जगह और बिगड़ गई. इसके बाद मां की मौत हो गई.
‘बेटे ने मां को पिलाया 50-60 एमएल केरोसिन’
पुलिस ने बताया कि 28 जनवरी को भोपाल के कमलानगर क्षेत्र की मांडवा बस्ती में रहने वाली मंगला बमनेरे को लकवे का दौरा पड़ा. बेटे उमेश बमनेरे ने मां पास के ही एक क्लीनिक में ले गया. जहां डॉक्टर ने इलाज किया लेकिन आराम नहीं मिला. इसके बाद मां को घर लेकर आ गया. बेटे ने अंधविश्वास में मां को 50 से 60 एमएल केरोसिन पिला दिया. इसके बाद मां की तबीयत बिगड़ने लगी.
ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल को लगा गुलाल, Ujjain में शुरू हुआ 40 दिन का फाग उत्सव
मां की तबीयत बिगड़ते देख हजेला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने गंभीर परिस्थिति को देखते हुए एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बेटे पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज
पुलिस ने बेटे उमेश बमनेरे के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि शॉर्ट पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि केरोसिन पीने से मंगला बमनेरे की मौत हुई है. उमेश के भाई और पिता ने भी स्वीकार किया है कि उसने मंगला बमनेरे को केरोसिन पिलाया.
