Vistaar NEWS

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 15 मिनट देरी से पहुंचे PM मोदी, माफी मांगते हुए बताई अहम वजह

pm_modi_apolozied

PM मोदी ने क्यों मांगी माफी

Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM मोदी) ने 24 फरवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS 2025) का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री GIS 2025 कार्यक्रम में अपने तय समय से 15 मिनट लेट पहुंचे. उन्होंने यह फैसला रविवार देर रात लिया था, जिसको लेकर हर कोई चर्चा कर रहा था. कार्यक्रम में देर से पहुंचने के बाद मंच से PM मोदी ने सभी से माफी मांगी और देर से आने की वजह भी बताई.

PM मोदी ने मांगी माफी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GIS 2025 के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा-‘मुझे आने में विलंब हुआ, इसके लिए आपकी क्षमा चाहता हूं. कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात याद आयी कि आज दसवीं और 12वीं के छात्रों की एग्जाम है. उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय क्लैश हो रहा था. उसके लिए संभावना थी कि सिक्योरिटी के कारण रास्ते बंद कर दिए जाएं और तो बच्चों को कठिनाई हो जाए. इसलिए मैंने निकलने में ही 15-20 मिनट लेट कर दिया. इसके लिए आप लोगों को जो असुविधा हुई, उसके लिए क्षमा मांगता हूं’

PM मोदी ने कार्यक्रम में किया बदलाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों की परीक्षाओं के चलते अपना कार्यक्रम 15 मिनट लेट कर लिया था. पहले PM मोदी सुबह 10 बजे बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए मानव संग्राहलय पहुंचने वाले थे. बाद में समिट की शुरुआत सुबह 10.15 मिनट पर करने का फैसला लिया गया. PM मोदी का काफिला राजभवन से निकलना था, ऐसे में कई मार्गों पर लंबा जाम लगने की संभावना बन रही थी. छात्रों को परीक्षा के लिए सेंटर पहुंचने में देरी न हो इसलिए PM मोदी ने अपना कार्यक्रम 15 मिनट लेट कर लिया.

ये भी पढ़ें- जानिए क्या है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, आसान शब्दों में जानें A टू Z सारी जानकारी

PM मोदी के फैसले की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले की हर कोई चर्चा भी कर रहा है. छात्रों को परीक्षा में कोई परेशानी न हो इसलिए उनके लिए गए फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Exit mobile version