Vistaar NEWS

Bihar Election 2025: आज बिहार में चुनावी हुंकार भरेंगे CM मोहन यादव, एक दिन में करेंगे 2 जनसभाएं

mohan_yadav_bihar

CM मोहन यादव का बिहार दौरा

Bihar Election 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में भी सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. इस प्रचार में मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव भी डटे हुए हैं. वह लगातार एक के बाद एक जनसभाएं कर रहे हैं. आज एक बार फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव बिहार दौरे पर रहेंगे. यहां मनेर और दीघा घाट विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे.

बिहार में CM मोहन यादव की 2 जनसभाएं

CM डॉ. मोहन यादव आज दोपहर में पटना के लिए रवाना होंगे. वह, भोपाल से दोपहर 12:55 बजे बिहार के लिए उड़ान भरेंगे. सबसे पहले दोपहर 3:00 बजे पटना जिले के मनेर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5:00 बजे दीघा घाट में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. दोनों सभाओं में वे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे.

जानें CM मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

Exit mobile version