Vistaar NEWS

Bihar Election 2025: बिहार के रण में दूसरे दिन दम भरेंगे CM मोहन यादव, आज गया और हिसुआ में करेंगे जनसभा

cm mohan yadav

CM मोहन यादव

CM Mohan Yadav in Bihar Election 2025: बिहार में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों का प्रचार अभियान शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव भी बिहार के चुनावी रण में जुटे हुए हैं. आज 17 अक्टूबर को दूसरे दिन भी CM मोहन यादव यहां दम भरेंगे और दो विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. ये दोनों विधानसभाएं गया और हिसुआ हैं, जहां CM मोहन यादव धुरंधर चुनाव प्रचार करेंगे.

बिहार में CM मोहन यादव का दूसरा दिन

बिहार में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव दूसरे दिन धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे. वह गया निर्वाचन क्षेत्र में गांधी मैदान स्टेडियम में BJP प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार और जनसभा करेंगे. इसके बाद हिसुआ (जिला नवादा) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बागोदर हाई स्कूल में जन सभा को संबोधित करेंगे. हिसुआ विधानसभा में प्रत्याशी अनिल कुमार के पक्ष में CM मोहन यादव प्रचार करेंगे.

पहले दिन पटना में दो कार्यक्रमों में हुए शामिल

इससे पहले 16 अक्टूबर को CM मोहन यादव पटना में आयोजित दो कार्यक्रमों में शामिल हुए. सबसे पहले उन्होंने पटना के कदमकुआं इलाके के कांग्रेस ग्राउंड में सभा की. इसके बाद विक्रम स्थित पार्वती हाई स्कूल प्लेग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

पटना में गरजे CM मोहन यादव

इस दौरान CM मोहन यादव विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा- ‘मैं बाबा महाकाल की नगरी से आया हूं. काल उसका क्या करे, भक्त हो महाकाल का. बिहार की जनता ने जंगलराज भी झेला है. कांग्रेस और विपक्षी दलों की सरकारों में लाइसेंस, कोटा और परमिट राज चलता था. यहां के युवाओं की योग्यता का गला घोंटकर बिहार को बर्बाद कर दिया और यहां की जनता को लालटेन पकड़ा दी.’

ये भी पढ़ें- ‘विपक्ष ने बिहार को बर्बाद किया, जंगल राज देकर हाथ में लालटेन पकड़ा दी’, पटना में गरजे CM मोहन यादव

इस दौरान CM मोहन यादव ने पार्टी के लिए प्रचार करते हुए प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील भी की.

Exit mobile version