Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रूझानों में एनडीए बढ़त बनाए हुए है. अब तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार NDA को 190, महागठबंधन को 49 और अन्य को 4 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. सीएम मोहन यादव का जादू बिहार में चलता दिखाई दे रहा है. जिन सीटों पर मुख्यमंत्री ने प्रचार किया, वहां एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है.
26 सीटों पर प्रचार, 21 पर बढ़त
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए. सीएम मोहन यादव ने दोनों फेज को मिलाकर 26 सीटों पर प्रचार किया. इनमें से एनडीए को 21 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. मुख्यमंत्री ने बीजेपी उम्मीदवारों के साथ-साथ जेडीयू और एलजेपी (आर) के लिए धुआंधार प्रचार किया. जिसका परिणाम शुक्रवार को देखने मिल रहा है.
सीएम ने इन सीटों पर प्रचार किया
मुख्यमंत्री ने दोनों चरणों के दौरान कुम्हरार, पटना ग्रामीण, बिक्रम, हिसुआ, गया शहर, बगहा, सिक्ता, सहरसा, कटोरिया, अलमनगर, नाथनगर, दिघा, मनेर, फुलपारस, बांकीपुर, मधेपुरा, बिस्फी, बेलहर, पिपरा, बोधगया, ढाका, चिरैया, नरकटिया, मोतीहारी और सीतामढ़ी हैं.
इन सीटों पर एनडीए को बढ़त
बगहा से बीजेपी के राम सिंह, सिकता से जेडीयू के समृद्ध वर्मा, नरकटिया से जेडीयू के विशाल साह, पिपरा से बीजेपी के श्याम बाबू प्रसाद यादव, मोतीहारी से बीजेपी के प्रमोद कुमार, ढाका से बीजेपी के पवन जायसवाल, बिस्फी से बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर, अलमनगर से जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव, मधेपुरा से जेडीयू की कविता साहा, सहरसा बीजेपी के अलोक रंजन झा, नाथनगर से एलजेपी (आर) के मिथुन कुमार यादव, बेलहर से जेडीयू के मनोज यादव, दीघा से बीजेपी के संजीव चौरसिया, बांकीपुर से जेडीयू नितिन नबीन, कुम्हरार से बीजेपी के संजय गुप्ता, फतुहा से एलजेपी (आर) की रूपा कुमारी, बिक्रम से बीजेपी के सिद्धार्थ सौरव, बोधगया से बीजेपी के श्याम देव पासवान, गया टाउन से बीजेपी के प्रेम कुमार, वजीरगंज से बीजेपी के बीरेंद्र सिंह और हिसुआ से बीजेपी अनिल सिंह आगे चल रहे हैं.
#WATCH | Bhopal, MP: #BiharElection2025, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "These trends are indeed encouraging. Under the Prime Minister's leadership, the country has witnessed a new kind of development-oriented politics since 2014. With a landslide victory in all three Lok… pic.twitter.com/IWgoth2tzA
— ANI (@ANI) November 14, 2025
रूझान उत्साहजनक हैं- मुख्यमंत्री
मीडिया से बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि जो रूझान आ रहे हैं वो उत्साहजनक हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, देश ने 2014 के बाद से एक नई तरह की विकासोन्मुख राजनीति देखी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीनों लोकसभा चुनावों में भारी जीत के साथ, एनडीए ने दिल्ली में भी अपनी पकड़ मजबूत की है और एक सरकार के रूप में अपनी विश्वसनीयता स्थापित की है.
ये भी पढ़ें: MP News: जीतू पटवारी ने सीएम पर साधा निशाना, बोले- चुनाव आने दो…., जानें क्या है मामला
उन्होंने आगे कहा कि इसी क्रम में, तीसरी बार राज्य के चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, और बिहार भी इसी कड़ी में शामिल हो गया है, पहले हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब बिहार. यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुशासन की लहर चल रही है. मैं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूरे एनडीए गठबंधन को बधाई देता हूं.
