Vistaar NEWS

Bhopal Gas Tragedy: भारत की सबसे ‘काली रात’ पर आधारित हैं ये फिल्में और वेब सीरीज, इन्हें देख छलक उठेंगे आंसू

bhopal gas tragedy

भोपाल गैस त्रासदी

Bhopal Gas Tragedy: साल 1984 और तारीख 2-3 दिसंबर की रात. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अचानक यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हो गया. फैक्ट्री से मिथाइल आइसोसाइनाइट नाम की जहरीली गैस लीक हुई और कई दिनों तक शहर की हवा में घुली रही. गैस के फैलते ही लोगों का दम घुटने लगा. यहां-वहां सड़कों पर लाशें बिखरने लगी. अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीजों को देख डॉक्टर भी घबरा गए. इस ‘काली रात’ के भयानक मंजर पर आधारित बॉलीवुड में कई मूवी और वेब सीरीज है.

भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल

भोपाल गैस त्रासत्री को आज 40 साल हो गए हैं. इस भयानक त्रासदी के दर्दनाक मंजर को दर्शाती कई फिल्में और वेब सीरीज बनाई गई हैं.

द रेलवे मैन- साल 2023 में रिलीज हुई ‘द रेलवे मैन’ 4 एपिसोड की वेब सीरीज है. इसमें आर माधवन, केके मेनन और बाबिल खान के साथ- साथ अन्य कलाकरों ने अपने अभिनय से त्रासदी के दर्दनाक मंजर को बहुत ही करीब से दिखाया है. इस सीरीज में उस रात की कहानी के साथ-साथ रेलवे ने कैसे अपना अहम योगदान दिया इस बात को बखूबी दिखाया गया है.

भोपाल: अ प्रेयर फहर रेन – साल 2014 में आई फिल्म ‘भोपाल: अ प्रेयर फॉर रेन ‘ के जरिए इस रात की भयानक रात की कहानी को पेश किया गया है. इस फिल्म में राजपाल यादव, मार्टिन शीन, मिचा बार्टन, तनिष्ठा चटर्जी आदि मुख्य भूमिका में हैं. इस मूवी में दर्दनाक मंजर के साथ-साथ ये भी बताया गया है कि कैसे लोग जहरीली हवा के असर खत्म होने के लिए बारिश की आस लगाए रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Vivah Panchami: शादी में आ रही अड़चनें तो इस दिन हो जाएगी दूर, करें बस ये काम

भोपाल एक्सप्रेस- साल 1999 में आई भोपाल एक्सप्रेस फिल्म के जरिए एक नव विवाहित जोड़े की जिंदगी की परेशानियों को बताया गया है. इस फिल्म में केके मेनन, नसीरुद्दीन शाह, जीनत अमान और विजय राज लीड रोल में थे.

वन नाइट इन भोपाल- साल 2004 में भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री आई थी. ‘वन नाइट इन भोपाल’ डॉक्यूमेंट्री में गैस लीक की घटना और कैसा इसका असर उस रात बचे लोगों और पीढ़ी पर पड़ेगा, इस बात को बताया गया है.

भोपाली- भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित साल 2011 में एक और डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई थी. इस डॉक्यूमेंट्री में पीड़ितों के इंटरव्यू भी लिए गए हैं.

Exit mobile version