Vistaar NEWS

MP: खंडवा में ढाबे पर सेव-टमाटर की सब्जी में निकली हड्डी, राजबीर नाम से जावेद कर रहा था संचालन, हिंदूवादी संगठनों का हंगामा

The Dhaba was sealed after bones were found in the vegetarian food.

शाकाहारी खाने में हड्डी मिलने पर ढाबा सील किया गया.

Bone in vegetarian food: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शाकाहारी खाने में हड्डी निकलने का मामला आया है. ढाबे पर सेव टमाटर की सब्जी में हड्डी निकली है. जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया. राजबीर नाम से ढाबा चलाया जा रहा है था और ढाबे के संचालक का नाम जावेद निकला. हिंदूवादी संगठनों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से शिकायत की है. जिसके बाद प्रशासन ने ढाबे को सील कर दिया है. वहीं फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी.

खाना खाने के लिए ढाबे पर रुके थे श्रद्धालु

पूरा मामला पंधाना थाना क्षेत्र के डुल्हार स्थित राजवीर ढाबे का है. यहां बोरगांव बुजुर्ग गांव में रहने वाले ग्रामीण दादाजी मंदिर पैदल जा रहे थे. इस दौरान खाना खाने के लिए श्रद्धालु राजबीर ढाबे पर रुके और सेव टमाटर की सब्जी ऑर्डर की. लेकिन जैसे ही उन्होंने खाना शुरू किया, सब्जी में हड्डी निकल आई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया और जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की.

ढाबे संचालक का नाम जावेद निकाल

वहीं राजबीर ढाबे पर शाकाहारी खाने में हड्डी निकलने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. घटना के बाद जब पड़ताल की गई तो पता चला कि जावेद नाम का व्यक्ति राजबीर ढाबे के नाम से ढाबे का संचालन कर रहा था. हिंदूवादी संगठनों ने होटल संचालक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि ढाबा संचालक अपना स्पष्ट नाम ढाबे पर लिखे, वरना ढाबा नहीं चलने देंगे.

ढाबे को पुलिस ने सील किया

श्रद्धालुओं और हिंदूवादी संगठनों की शिकायत पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस को ढाबे से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने ढाबे को सील कर दिया है. जबकि ढाबा संचालक और खाना बनाने वाले दोनों आरोपियों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है. साथ ही फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने खाने के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: MP: उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान लाठीचार्ज, भीड़ ने बैरिकेडिंग गिराई, Video

Exit mobile version