Akhilesh Yadav Has Wrong Advisor: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के दीये-मोमबत्ती वाले बयान को लेकर सियासत गरमा जाती है. अब उनके बयान को लेकर पूर्व BJP सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने अखिलेश की तुलना लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से तुलना करते हुए कहा कि अखिलेश के पास भी सलाहकार गलत आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव को नसीहत भी दी और कहा कि उन्हें इससे बचना चाहिए.
‘राहुल गांधी को जैसे कुछ सलाहकार…’
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव के दीये-मोमबत्ती वाले बयान को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘अखिलेश यादव खुद सनातनी है. वह कृष्ण भगवान का मंदिर बनवा रहे हैं. उनके न कहने से कुछ नहीं होने वाला है. राहुल गांधी को जैसे कुछ सलाहकार मिल गए और सनातन समाज से उनको एकदम अलग-थलग कर दिया. लगता है उसी में से कोई अखिलेश यादव के पास आ गया है. ये परंपराएं, ये त्योहार, इसको कोई बदल नहीं सकता है. किसी समाज का त्योहार कोई नहीं बदल सकता है.’
उन्होंने आगे कहा- ‘जैसे रोजा-इफ्तार पूरे देश में होता है. क्या इसको बंद किया जा सकता है? क्या होली और दिवाली को बंद किया जा सकता है? ये आज से नहीं आदिकाल से हो रहा है. हर युग होता रहा है और होता रहेगा.’
ये भी पढ़ें- दिवाली पर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने कर दी ऐसी पोस्ट, मच गया हंगामा, बरसे लोग
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान दीये-मोमबत्ती जलाने को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पूरी दुनिया में क्रिसमस के दौरान सभी शहर जगमगा उठते हैं और ये सिलसिला महीनों तक चलता है. हमें उनसे सीखना चाहिए. उनका .यह बयान सामने आने के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में उनका विरोध किया जा रहा है. साथ ही सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है.
