Vistaar NEWS

Golden House: इंदौर में कारोबारी का आलीशान ‘गोल्डेन हाउस’, वॉश बेसिन से लेकर बिजली के सॉकेट भी सोने के बनवाए

ndore businessman's 'Golden House' goes viral on social media

इंदौर के कारोबारी का 'गोल्डेन हाउस' सोशल मीडिया पर वायरल

Golden House: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक उद्योगपति का ‘गोल्डेन हाउस’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस आलीशान घर में फर्नीचर से लेकर बिजली के सॉकेट तक सोने के बने हैं. इस घर का वीडियो एक मशहूर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने शेयर किया है. यह घर बिजनेसमैन अनूप अग्रवाल का बताया जा रहा है. वीडियो में कारोबारी ने बताया कि घर में सभी चीजें 24 कैरेट गोल्ड की बनवाई गई हैं.

10 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

इंदौर के कारोबारी का यह ‘गोल्डेन हाउस’ इंटरनेट पर छाया हुआ है. इंस्टाग्राम क्रिएटर का शेयर किया गया वीडियो अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम क्रिएटर ने आलीशान घर के अंदर जाकर वीडियो बनाया है और उसकी हर खूबी के बारे में बताया है.

आलीशान बंगले में कारों के बेहतरीन कलेक्शन

इंस्टाग्राम क्रिएटर घर के मालिक से आलीशान बंगले को देखने की परमिशन लेकर उनके घर में गए थे. घर के अंदर कई बेहतरीन और शानदार कारों का कलेक्शन दिखाई दिया, जिसमें 1936 की विंटेज मर्सिडीज भी शामिल है. महलनुमा घर में बिजली के शॉकेट से लेकर फर्नीचर और वॉश बेसिन सभी में 24 कैरेट का सोना लगा है. घर के अंदर का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर भी सब लोग हैरान रह गए.

घर के मालिक और उनकी पत्नी ने बताया कि रूफ टॉप वाले उनके घर के मैदान में एक गौशाला भी है. दोनों ने बताया कि वे आध्यात्मिक प्रवृत्ति के हैं.

ये भी पढ़ें: Neemach: लोट लगाकर कलेक्टर ऑफिस पहुंची विधवा महिला, कहा- सरपंच पट्टे की जमीन पर डोम बनवाने के लिए प्रताड़ित कर रहा

Exit mobile version