Cabinet Minister Karan Singh Verma: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा का अपने ही विधानसभा क्षेत्र में घेराव हो गया. कैबिनेट मंत्री के काफिले का महिलाओं ने घेराव कर लिया. महिलाओं ने कच्ची सड़कों की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री के सामने जमकर प्रदर्शन किया. करण सिंह वर्मा जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल होने के लिए सीहोर पहुंचे थे. तभी ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया.
मध्य प्रदेश | सीहोर में कच्ची सड़क को लेकर महिलाओं ने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के काफिले के सामने किया प्रदर्शन #MadhyaPradesh #Sehore #KaranSinghVerma #WomenProtest pic.twitter.com/2BRLCQfA2b
— Vistaar News (@VistaarNews) June 30, 2025
मंत्री जी को गाड़ी से उतरने पर किया मजबूर
पूरा मामला खेरी से जामली मार्ग का है. यहां के रहने वाले लोगों का आरोप है कि सालों से कच्ची सड़क की समस्या के बारे में शिकायत की गई है लेकिन कभी भी किसी ने सुनवाई नहीं की. महिलाओं के काफिले के सामने पहुंची महिलाओं को स्थानीय सरपंच ने समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी. कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा को गाड़ी से नीचे उतरने के लिए मजबूर कर दिया. मंत्री के पक्की सड़क बनवाने का आश्वासन देने के बाद महिलाएं मानीं और रास्ता छोड़ा. इसके बाद करण सिंह वर्मा का काफिला आगे बढ़ा.
ग्रामीण बोले- यहां से वोट नहीं मिलता, इसलिए ध्यान नहीं देते
जामली के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि करण सिंह वर्मा कैबिनेट मंत्री हैं. इसके अलावा वो 8 बार से यहां से विधायक और तीसरी बार मंत्री बने हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि करण सिंह वर्मा यहां से पोलिंग में हर बार हार जाते हैं इसलिए इस गांव पर ध्यान नहीं देते हैं. ग्रामीणों की मांग है कि खेरी से जामली मार्ग को पक्का बनाया जाए. कच्ची सड़क के कारण लोगों को बारिश में बहुत परेशानी होती है.
