Vistaar NEWS

Sehore: अपनी ही विधानसभा में कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा घिरे, कच्ची सड़क की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया घेराव

Cabinet Minister Karan Singh Verma was surrounded by women in his own constituency.

कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा को उनकी ही विधानसभी में महिलाओं ने घेर लिया.

Cabinet Minister Karan Singh Verma: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा का अपने ही विधानसभा क्षेत्र में घेराव हो गया. कैबिनेट मंत्री के काफिले का महिलाओं ने घेराव कर लिया. महिलाओं ने कच्ची सड़कों की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री के सामने जमकर प्रदर्शन किया. करण सिंह वर्मा जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल होने के लिए सीहोर पहुंचे थे. तभी ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया.

मंत्री जी को गाड़ी से उतरने पर किया मजबूर

पूरा मामला खेरी से जामली मार्ग का है. यहां के रहने वाले लोगों का आरोप है कि सालों से कच्ची सड़क की समस्या के बारे में शिकायत की गई है लेकिन कभी भी किसी ने सुनवाई नहीं की. महिलाओं के काफिले के सामने पहुंची महिलाओं को स्थानीय सरपंच ने समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी. कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा को गाड़ी से नीचे उतरने के लिए मजबूर कर दिया. मंत्री के पक्की सड़क बनवाने का आश्वासन देने के बाद महिलाएं मानीं और रास्ता छोड़ा. इसके बाद करण सिंह वर्मा का काफिला आगे बढ़ा.

ग्रामीण बोले- यहां से वोट नहीं मिलता, इसलिए ध्यान नहीं देते

जामली के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि करण सिंह वर्मा कैबिनेट मंत्री हैं. इसके अलावा वो 8 बार से यहां से विधायक और तीसरी बार मंत्री बने हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि करण सिंह वर्मा यहां से पोलिंग में हर बार हार जाते हैं इसलिए इस गांव पर ध्यान नहीं देते हैं. ग्रामीणों की मांग है कि खेरी से जामली मार्ग को पक्का बनाया जाए. कच्ची सड़क के कारण लोगों को बारिश में बहुत परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें: Jabalpur: जॉय स्कूल में तालाबंदी करने पहुंचे हिंदूवादी संगठन, संचालक पर रिटायर्ड कैप्टन बहू ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

Exit mobile version