Vistaar NEWS

MP: स्कूल के टॉयलेट में लगाया CCTV कैमरा, प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप, छतरपुर में कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

CCTV cameras installed in children's toilets in Chhatarpur.

छतरपुर में बच्चों के टॉयलेट में CCTV कैमरा लगवाए.

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के टॉयलेट में CCTV कैमरा लगाने का मामला सामने आया है. शासकीय सांदीपनी सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बकस्वाहा के टॉयलेट में CCTV कैमरे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं बच्चों के माता-पिता का आरोप है कि बच्चों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने के लिए प्रिंसिपल ने CCTV कैमरे लगवाए हैं. वहीं अभिभावकों के गुस्से के बाद कलेक्टर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. जिला ​शिक्षा अ​धिकारी ने भी स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र कुमार ताम्रकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

मंगलवार को शासकीय सांदीपनी सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकस्वाहा का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें स्कूल का एक बच्चा टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरा लगा दिखा रहा है. जैसे ही यह मामला कमिश्नर अनिल सुचारी के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल को जांच के निर्देश दिए. कलेक्टर जैसवाल ने बकस्वाहा तहसीलदार भरत पांडे को प्रशासनिक अमले के साथ घटनास्थल पर भेजा, जहां जांच में बाथरूम के अंदर वास्तव में सीसीटीवी कैमरा लगा पाया गया. हालांकि मामला उजागर होने के बाद किसी ने आनन-फानन में कैमरे के वायर काट दिए थे. प्राचार्य राजेंद्र कुमार ताम्रकार पर न केवल नियमों की अवहेलना का आरोप है, साथ ही प्रिंसिपल की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं.

‘प्राचार्य की अनैतिक मंशा थी’

शौचालय में कैमरा लगाना ना केवल गोपनीयता का उल्लंघन है, बल्कि यह बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है. स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि प्राचार्य ने यह जानबूझकर करवाया है. जिसके पीछे उनकी अनैतिक मंशा हो सकती है. स्कूल जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह का कृत्य ना केवल प्राचार्य की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है, बल्कि शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर आघात है. बहरहाल जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने तक कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

सूत्रों के अनुसार, यदि प्राचार्य का जवाब असंतोषजनक रहा तो निलंबन और आपराधिक जांच की संभावना है. साथ ही, स्कूल में अन्य संभावित अनियमितताओं की भी जांच की मांग उठ रही है. जिला ​शिक्षा अ​धिकारी ने कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

प्राचार्य का दावा: बाथरूम में लगाए गए हैं डमी CCTV

इस मामले में प्राचार्य राजेंद्र कुमार ताम्रकार ने स्कूल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने के विवाद पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पिछले साल लड़कों के टॉयलेट में नए उपकरण लगाए गए थे, लेकिन बच्चों ने तोड़फोड़ की. इसे रोकने के लिए डमी कैमरे लगाए गए ताकि बच्चों में डर बना रहे और संपत्ति सुरक्षित रहे.

ताम्रकार ने दावा किया कि इस कदम से सकारात्मक परिणाम मिले हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि डीवीआर में केवल 16 कैमरों की रिकॉर्डिंग है, जिसमें बाथरूम का कैमरा शामिल नहीं है, और जांच के लिए डीवीआर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: MP: ‘मुझे गोली मार दो और भाजपा का बिल्ला लगा लो’, चेकिंग के दौरान भड़के कांग्रेस विधायक, TI बोले- गाड़ी तो चेक होगी

छात्रों के टॉयलेट में मिले कैमरे, वायर कनेक्शन गायब

बकस्वाहा तहसीलदार भरत पांडे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शासकीय सांदीपनी सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जांच की गई. जांच दल ने प्रथम और द्वितीय तल के बालक शौचालयों में कैमरे पाए गए हैं लेकिन इनका वायर कनेक्शन नहीं मिला. तहसीलदार ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और आगे की कार्रवाई जांच निष्कर्षों के आधार पर होगी.

Exit mobile version