CG News: आज वाराणसी में सेंट्रल जोनल काउंसिल की 25वीं बैठक हो रही है. इसमें सीएम मोहन यादव और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत 4 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद हैं. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं.
वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. आज वाराणसी में सेंट्रल जोनल काउंसिल की 25वीं बैठक हो रही है. इसमें 4 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं.
अमित शाह कर रहे अध्यक्षता
इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. अमित शाह भी सोमवार को वाराणसी पहुंच थे. यहां शाम को उन्होंने उत्तर प्रदेश के CM योगी के साथ बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. इसके बाद काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया.
CM मोहन यादव बोले- बाबा की नगरी में आना मेरा सौभाग्य
इसके पहले, वाराणसी पहुंचने पर CM डॉ मोहन यादव ने खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा, ‘बाबा विश्वनाथ की धरती पर आना मेरा सौभाग्य है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल हमारे चार राज्यों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी राज्य समृद्ध हों.’
4 राज्यों के 120 अधिकारी हुए शामिल
आज गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वाराणसी के होटल ताज के दरबार हॉल में सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक हो रही है. इसके अलावा 4 राज्यों के 120 अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे.
इस मीटिंग में सड़क, सुरक्षा, कानून व्यवस्था, पर्यावरण और राज्यों के बीच सीमा विवाद सुलझाने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. ये बैठक दोपहर 2 बजे तक चलेगी.
