Vistaar NEWS

उज्जैन में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, मुख्यमंत्री ने बेटे के साथ मंच साझा किया, वैभव यादव बोले- मेरे लिए गर्व की बात

Chief Minister Mohan Yadav shared the stage with his son Vaibhav Yadav

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बेटे वैभव यादव के साथ मंच साझा किया

Vaibhav Yadav: मध्य प्रदेश के उज्जैन में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता चल रही है. मुख्यमंत्री ने टूर्नामेंट में दूसरे जिलों से आए खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने बेटे वैभव यादव के साथ मंच साझा किया. वैभव यादव इस कार्यक्रम में बैडमिंटन कोर्ट के अध्यक्ष हैं. वहीं इस मौके पर वैभव ने कहा- अपने पिता के साथ मंच साझा करना मेरे लिए गर्व की बात है.

वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की है कि अंतर्राष्ट्रीय हाकी स्टेडियम के पास 50 करोड़ की लागत से हॉकी का टर्फ ग्राउंड बनाया जाएगा.

‘पिता के साथ मंच साझा करना इमोशनल मोमेंट था’

मुख्यमंत्री के बेटे वैभव यादव ने इस मौके पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ‘ये मेरे लिए गर्व और हर्ष का विषय है. यहां बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. खेल की भावना को प्रोत्साहन देने खुद मुख्यमंत्री आए. सभी लोगों उत्साह था कि प्रदेश के मुखिया खुद हमारा हौसला बढ़ाने आए हैं.वो भी खिलाड़ी रह चुके हैं. क्रिकेट के साथ ही तमाम खेलों से जुड़े रहेंगे.

व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी ये भावुक समय था. लेकिन उससे भी ज्यादा हर्ष और गौरव की बात है कि CM अपना कीमती समय निकालकर यहां आए और प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.’

50 करोड़ की लागत से बनेगा हॉकी का टर्फ ग्राउंड

उज्जैन में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक नानाखेड़ा खेल संकुल में राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री खुद खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उज्जैन को 50 करोड़ की सौगात दी है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि यहां अंतर्राष्ट्रीय हाकी स्टेडियम के पास हॉकी का टर्फ ग्राउंड बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bhopal: 10 दिनों के लिए मांस-मछली की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध, धार्मिक त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला

Exit mobile version