City Council Employee Suicide: मध्य प्रदेश के धार जिले में सरदारपुर नगर परिषद कर्मचारी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड नोट में राजेश सांकला ने CMO और नगर परिषद के दरोगा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. राजेश सांकला के बेटे पीयूष सांकला ने बताया कि नगर परिषद के अधिकारी कई महीनों से पापा को परेशान कर रहे थे.
‘प्रताड़ित किया और बेइज्जत किया‘
मामला धार जिले की नगर परिषद का है. नगर परिषद में कचरा गाड़ी के ड्राइवर राजेश सांकला ने रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें CMO और नगर परिषद के दरोगा पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मृतक के बेटे ने बताया कि 3 महीने पहले पापा की ड्यूटी वाहन से हटाकर दूसरी जगह लगा दी गई थी. पापा के साथ उच्च अधिकारी लगातार अपमानजनक और बेइज्जत करने का व्यवहार कर रहे थे.
बेटे पीयूष ने बताया, ‘रविवार को परिवार के अन्य सदस्य एक कार्यक्रम में राजोद गए हुए थे और घर पर राजेश सांकला अकेले थे. शाम करीब 4 बजे जब मैं घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था. जब दरवाजा खोला गया तो देखा कि पापा का शव फांसी पर लटक रहा था.’
पुलिस ने जांच शुरू की
वहीं घटना के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया और सरदारपुर-राजगढ़ मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए. परिजनों की मांग थी कि सीएमओ और दरोगा के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए.
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही SDM आशा परमार, SDOP विश्वदीप सिंह परिहार और तहसीलदार मुकेश बामनिया मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी. करीब 2 बजे दोपहर परिजनों ने धरना खत्म किया और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.
फिलहाल सरदारपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच प्रक्रिया शुरू की गई है.
