Vistaar NEWS

MP News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, हादसे में 18 की मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

CM Mohan Yadav expressed grief over the stampede at New Delhi Railway Station

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया

MP News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर शनिवार यानी 15 फरवरी को भगदड़ (Stampede) मच गई. इसमें 18 यात्रियों की मौत हो गई. इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है. जान है तो जहान है. हमें सारे संसाधनों को इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए.

सीएम ने आगे कहा कि रेल, बस किसी भी साधन से कुंभ या कहीं और जाना है तो सावधानी रखना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना का संज्ञान लिया है. एक बात का और ध्यान रखेंगे कि इससे सबक लेंगे ताकि आगे ऐसी घटना दोबारा ना हो.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक भीड़ बढ़ने से हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत ही पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं.

उन्होंने आगे लिखा कि बाबा महाकाल दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ें: अवैध फीस वसूली के मामले में एक्शन, 3 स्कूलों पर 2-2 लाख जुर्माना, लौटाने होंगे 9.81 करोड़ रुपये

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 18 की मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण 18 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 5 बच्चे, 4 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. हादसे में जान गंवाने वालों में बिहार के 9, दिल्ली के 8 और 1 यात्री हरियाणा का रहने वाला था. इस हादसे में कई लोग घायल हैं. LNJP अस्पताल के मुख्य आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी की तरफ से यह जानकारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली ट्रेन जिस प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, वहां बहुत भीड़ होने के कारण कुछ यात्री बेहोश हो गए.

रेल मंत्री ने जांच के दिए आदेश

वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस स्टेशन (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) पर पहुंच गई है. स्थिति नियंत्रण में है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक आई भीड़ को निकालने के लिए 4 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, अब भीड़ कम हो गई है.” रेल मंत्री ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

Exit mobile version