Vistaar NEWS

Ujjain: TI अशोक शर्मा के परिजनों से मिले सीएम मोहन यादव, एक करोड़ का चेक सौंपा, कार हादसे में गई थी जान

CM Mohan Yadav handed over a cheque of Rs 1 crore to the family of TI Ashok Sharma.

CM मोहन यादव ने TI अशोक शर्मा के परिजनों को एक करोड़ का चेक सौंपा.

Ujjain News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार हादसे में जान गंवाने वाले TI अशोक शर्मा के परिजनों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने अशोक शर्मा के परिजनों को एक करोड़ का चेक सौंपा है. 6 सितंबर को पुलिसवालों की कार सवार शिप्रा नदी में गिर गई थी. इसमें डूबकर TI अशोक शर्मा समेत तीनों पुलिसवालों की मौत हो गई थी.

लापता महिला की तलाश में गई थी पुलिस टीम

उज्जैन में 6 सितंबर को हुए हादसे में उन्हेल थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी. पुलिस की टीम लापता महिला की तलाश में गई थी. उज्जैन से रात में लौटते समय पुलिस की कार शिप्रा नदी में गिर गई थी और तीनों की पानी में डूबने से मौत हुई थी. हादसे में जान गंवाने वालों में TI अशोक शर्मा के अलावा SI मदनलाल निमामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल भी शामिल थे.

कई दिनों के बाद मिला था शव

शिप्रा नदी हादसे में TI अशोक शर्मा का शव एक दिन बाद बरामद हो गया था. लेकिन SI मदनलाल निमामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल का कोई सुराग नहीं मिला सका था. दोनों की तलाश के लिए सर्च अभियान किया गया. कई दिनों बाद दोनों पुलिस कर्मियों का शव मिला था.

ये भी पढे़ं: MP News: CM मोहन यादव ने फ्री में बांटे हेलमेट, कहा- जिम्मेदार नागरिक बनें, यही आपकी सुरक्षा करेगा

Exit mobile version