Vistaar NEWS

CM मोहन यादव ने देखी ‘The Sabarmati Report’, एक्टर विक्रांत और राशि खन्ना से मुलाकात कर दी बधाई

The Sabarmati Report

द साबरमती रिपोर्ट

The Sabarmati Report: गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म के साथ-साथ एक्टर विक्रांत मैसी के अभिनय की भी खूब चर्चा हो रही हैं. इस बीच CM मोहन यादव ने फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी, एक्ट्रेस राशि खन्ना और फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य सदस्यों से अपने निवास में मुलाकात की.  उन्होंने फिल्म की सफलता और उत्कृष्ट फिल्म में अभिनय के लिए बधाई दी.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवास पर द साबरमती रिपोर्ट के कलाकार विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य सदस्यों ने भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फिल्म के कलाकारों को एक उत्कृष्ट फिल्म में अभिनय के लिए बधाई दी. इस अवसर पर फिल्म कलाकारों के दल द्वारा पिछले साल शुरू हुए फिल्मांकन के बाद से अब तक के अनुभव और संस्मरण भी साझा किए.  CM यादव ने कलाकारों का अंग वस्त्र और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. फिल्म के कलाकारों ने CM को उनके द्वारा जाणता राजा और अन्य नाटकों में किए गए अभिनय का उल्लेख करते हुए कला जगत से जुड़े रहने के लिए बधाई दी.

द साबरमती रिपोर्ट

CM मोहन यादव ने देखी फिल्म

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ओपन थिएटर में प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने ‘द साबरमती फिल्म’ देखी. उनके साथ कैबिनेट के मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे. इसके अलावा फिल्म के स्टार कास्ट भी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा- साबरमती रिपोर्ट के माध्यम से सच को दिखाने की कोशिश की गई है. मैं सरकार की ओर से भी फिल्म की स्टार कास्ट को बधाई देना चाहूंगा. ऐसी फिल्मों के माध्यम से जनता के सामने सच आता है. सच जनता के सामने आनी चाहिए. मध्य प्रदेश सरकार फिल्म टूरिज्म बढ़ाने के प्रयास कर रही है. कई तरह की छूट दी जा रही है. फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने का काम हम कर रहे हैं.

Exit mobile version