Vistaar NEWS

Ladli Behna Yojana: CM मोहन यादव ने जारी की लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त, ऐसे करें चेक

CM Dr Mohan Yadav released the 29th installment of Ladli Behna.

सीएम डॉ मोहन यादव ने लाडली बहना की 29वीं किस्त जारी की.

Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीवाली से पहले ही तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी कर दी है. सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में 1541 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी है. इसके साथ ही NRLM के अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 30 करोड़ 12 लाख रुपये की सीसीएल राशि का चेक सौंपे हैं.

ऐसे जान सकते हैं राशि का स्टेट्स जानें?

लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त आपके खाते में आई है या नहीं इसे देखने के लिए आप ऑफिशियल पोर्टल (cmladlibahna.mp.gov.in) पर जाकर चेक सकते हैं. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और वन टाइम पासवार्ड (OTP) डालना होगा. इसके साथ ही आपके मोबाइल पर बैंक से क्रेडिट राशि का मैसेज आ जाएगा.

‘एशिया में कही चीता जीता है तो वह मध्य प्रदेश है’

रविवार को श्योपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 559 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा, ‘बहनों की आज ही दीवाली मन गई. ये हमारी प्रतिबद्धता भी है कि बहनों के साथ हमारी भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी का साथ है. हमारी पार्टी के द्वारा हर एक क्षेत्र के विकास के लिए पूरे एशिया में चीता कहीं जीता है तो वो यहीं जीता है. चीता मध्य प्रदेश की धरती से 60-70 साल पहले समाप्त हो गया था. लेकिन मध्य प्रदेश में इतिहास लिखा गया. दुनिया में कई जगह चीतों के पुनर्स्थापित की कोशिश की गई लेकिन सफल केवल मध्य प्रेदश में हुई. यहां शिव की नगरी में हुई.’

ये भी पढे़ं: Bhopal: DSP के साले की मौत के मामले में एक और CCTV फुटेज सामने आया, डांस करते हुए दिखाई दिए युवक

Exit mobile version