CM Mohan Yadav Exclusive: साल 2025 में मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने पहला इंटरव्यू विस्तार न्यूज़ (Vistaar News) को दिया. इस इंटरव्यू (Interview) में सीएम ने प्रदेश से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की. प्रदेश में युवाओं के लिए नौकरियां, धार्मिक नगरियों में शराबबंदी, परिवहन विभाग में सुधार, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के जरिए प्रदेश को मिल रहा निवेश और एक साल में सरकार की क्या उपलब्धियां रही समेत कई विषयों में बात की और प्रश्नों के उत्तर दिए.
विस्तार न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश राजपूत ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछे. इसके साथ ही दूसरे साथियों ने भी सवाल पूछे. हमारी साथी अंशिका दुबे ने सीएम से राज्य की सभी धार्मिक नगरी में शराबबंदी को लेकर सवाल पूछा.
सवाल- आपने प्रदेश की सभी धार्मिक नगरी में शराबबंदी का फैसला लिया है. ये इसकी प्रेरणा आपको कहां से मिली और कब तक लागू होगा?
जवाब- इसका उत्तर बहुत सरल है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में धार्मिक पर्यटन को लेकर एक अलग माहौल है. उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद देश में सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन गया है. एक साल में 7 करोड़ लोग दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. हमें ये भी देखना होगा कि हम समाज के दृष्टिकोण के हिसाब सही रहें.
सीएम ने आगे कहा कि हमने खुले में मांस बेचने से रोका. जीवन को नरक बनाने में मदिरा एक कारण है. हम चरणबद्ध तरीके से इसके लिए काम कर रहे हैं. सबसे पहले हम प्रदेश के सभी 17-18 शहरों में शराबबंदी करेंगे. बहनें मेहनत करती हैं, भाई दारू पीकर घर बर्बाद कर देता है. बच्चों को पीड़ा में देखकर बहुत कष्ट होता है. मार्च के महीने तक आने वाले बजट तक हम शराबबंदी का निर्णय लेंगे.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में नहीं मिलेगी कोहरे और ठंड से राहत, जानें छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम
सवाल- क्या ये पूर्ण शराबबंदी तक निर्णय जाएगा?
जवाब- भविष्य की बात नहीं करते हैं. लेकिन मेरा बस चले तो पूर्ण शराबबंदी कर दूं.
