Vistaar NEWS

PM मोदी की इस सलाह ने बेहतर किए MP- UP और राजस्थान के संबंध, CM मोहन यादव ने शेयर की MY MODI STORY

cm_mohan_modi_stroy

CM मोहन यादव ने शेयर की माय मोदी स्टोरी

CM Mohan Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके बर्थडे के मौके पर मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने माय मोदी स्टोरी शेयर की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो किस्सा शेयर किया है, जब उनकी सलाह से केन-बेतवा व पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना का शुभारंभ हुआ और इसके जरिए मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के संबंध और बेहतर हुए.

CM मोहन ने शेयर की MY MODI STORY

CM डॉ. मोहन यादव ने माय मोदी स्टोरी का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने PM मोदी के साथ अपना किस्सा साझा करते हुए बताया- ‘ जब मेरी भेंट आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी से हुई थी तब उन्होंने कहा था मध्य प्रदेश नदियों का मायका है. इस आधार पर पड़ोसी राज्यों से संबंध सौहार्दपूर्ण होने चाहिए. इसी सोच से केन-बेतवा व पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना का शुभारंभ हुआ, जिसने लाखों लोगों का जीवन संवार दिया। प्रधानमंत्री जी की इस संवेदनशील दृष्टि को नमन.’

PM मोदी ने अभियान का शुभारंभ किया

CM मोहन यादव ने माय मोदी स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- ‘ PM नरेंद्र मोदी के उस भाव को मैंने पहली बार समझा और देखा कि नदी के जरिए हम आसपास के राज्यों के संबंधों की नई इबारत लिख सकते हैं. हमने इसपर काम भी किया. मुझे इस बात का संतोष है कि पीएम मोदी ने एक लाख करोड़ के केन-बेतवा अभियान का शुभारंभ एमपी में किया.’

ये भी पढ़ें- ‘जैसे ही मोदी जी पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले…’, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शेयर की भावुक करने वाली MY MODI STORY

बता दें कि PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर BJP 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक देशव्यापी ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाने जा रही है. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता हैश टैग #MYMODISTORY (माय मोदी स्टोरी) के साथ अपने निजी अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस कड़ी में मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने यह किस्सा शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- अपने बर्थडे पर MP आ रहे हैं PM मोदी, देश के पहले पीएम मित्र पार्क की देंगे सौगात, किसानों और महिलाओं को भी मिलेगा ‘तोहफा’

Exit mobile version