Vistaar NEWS

MP Weather: मध्य प्रदेश में ठंड़ी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, IMD ने 4 दिनों के लिए जारी किया शीतलहर का अलर्ट

MP Weather

मध्‍य प्रदेश में बढ़ी ठंड

MP Weather News: मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन तेजी से बढ़ गई है. इसका प्रमुख कारण पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी है, जिसने हवा का रुख बदलकर उसे उत्तर की दिशा में मोड़ दिया है. पिछले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, शहडोल और जबलपुर सहित कई संभागों में कड़ाके की ठंड महसूस की गई, जबकि अन्य जिलों में भी मध्यम सर्दी का असर रहा.

तापमान में लगातार गिरावट के चलते पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक ठंड के और बढ़ने की चेतावनी देते हुए 23 जिलों के लिए शीतलहर अलर्ट जारी किया है.

ठंड ने तोड़ा 50 सालों का रिकार्ड

विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भोपाल, इंदौर, शहडोल, जबलपुर और राजगढ़ जिलों में तीव्र शीतलहर की स्थिति रहेगी, वहीं सीहोर, देवास, रीवा, शाजापुर और छिंदवाड़ा में सामान्य शीतलहर के आसार हैं. आमतौर पर यह ठंड नवंबर के मध्य या अंत में शुरू होती है, लेकिन इस बार मौसम ने 50 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

नवंबर के पहले ही सप्ताह से रात का तापमान सामान्य से कई डिग्री कम दर्ज किया जा रहा है. वर्तमान में मध्य पाकिस्तान क्षेत्र पर बना पश्चिमी विक्षोभ चक्रवात के रूप में सक्रिय है, जिसके प्रभाव से शीतलहर अगले चार दिनों तक जारी रह सकती है. इसके बाद ठंड में और भी वृद्धि की संभावना जताई गई है.

ये भी पढे़ं- MP Cold wave Alert: मध्य प्रदेश में ठंड का कहर, 23 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट, बदला गया स्कूल का टाइम

देवास में बदला स्‍कूल का समय

ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. अब नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे. मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसी बीच विदर्भ, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.

Exit mobile version