Vistaar NEWS

कांग्रेस ने 27 जुलाई को बुलाई विधायक दल की बैठक, MP विधानसभा सत्र से पहले बनेगी सरकार को घेरने की रणनीति

File Photo

File Photo

MP Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 27 जुलाई को भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बुलाई है. विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है. रविवार को होने वाली इस विधायक दल की बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान मुद्दों को मजबूती से उठाने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

28 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सोमवार यानी 28 जुलाई से शुरू होगा, जो कि 8 अगस्त तक चलेगा. 12 दिवसीय सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें होनी हैं. जबकि 2 और 3 अगस्त(शनिवार और रविवार) को अवकाश रहेगा. ऐसे में सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को घेरने में कमी नहीं छोड़ना चाहता है.

पिछले साल एक जुलाई को शुरू हुआ था मानसून सत्र

पिछले साल यानी कि 2024 में मानसून सत्र एक जुलाई 2024 को शुरू हुआ था और 19 दिनों तक चला था. वहीं इस बार मानसून सत्र में विधानसभा कार्यवाही को पेपरलेस करके ई-विधान प्रणाली लागू करने की योजना थी. लेकिन समय पर टैबलेट ना खरीदे जाने के कारण इसे शीतकालीन सत्र के लिए टाल दिया गया है. ऑनलाइन विधानसभा शुरू करने की मांग विपक्ष काफी पहले से कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Jabalpur: ट्राइबल विभाग के डिप्टी कमिश्नर पर एक और केस दर्ज, जगदीश सरवटे पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! जानें पूरा मामला

Exit mobile version