PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री के काफिले में गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर के चयन के लिए भी विशेष योग्यताएं रखी गईं थी. कई शर्तों और योग्यताओं को पूरा करने के बाद ही PM मोदी के कारकेड के ड्राइवरों का सिलेक्शन किया गया है.
किसी भी तरह का नशा ना करना सबसे अहम पात्रता थी
प्रधानमंत्री की सुरक्षा कारकेड के लिए PHQ ने 37 ड्राइवर को सिलेक्ट किया है. PM के काफिले के लिए PHQ ने अलग-अलग 9 बटालियन के कमांडेंट्स से ड्राइवरों की मांग की थी. कारकेड के ड्राइवरों के सिलेक्शन के लिए सबसे अहम पात्रता थी, कि वे किसी तरह का कोई भी नशा ना करते हों. इसके अलावा उनकी उम्र 50 साल से कम हो और साथ ही में 7-8 साल का अनुभव हो.
PM के पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. इस दिन देश भर में देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती मनाई जाएगी. देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर आयोजित PM मोदी के इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में हैं. दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान PM मोदी 45 मिनट तक महिला महासम्मेलन में महिलाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा प्रदेश को मेट्रो और एयरपोर्ट की सौगात भी देंगे.
29 KM लंबे घाट का भूमिपूजन
इस कार्यक्रम में PM मोदी सिंहस्थ महापर्व 2028 के अंतर्गत 29 किलोमीटर लंबे घाट निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन करेंगे. जानकारी के मुताबिक 700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से सुंदर घाटों का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही 80 करोड़ रुपए के स्टॉप डेम/बैराज/वेंटेड कॉजवे निर्माण व मरमम्त कार्य का भी भूमि पूजन किया जाएगा.
सतना और दतिया एयरपोर्ट की सौगात देंगे
PM नरेंद्र मोदी भोपाल दौरे के दौरान सतना और दतिया को एयरपोर्ट की सौगात भी देंगे. सतना में 37 करोड़ की लागत से सतना की पुरानी हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण कर आधुनिक एयरपोर्ट बनाया गया है.
वहीं दतिया एयरपोर्ट में 1810 मीटर का रनवे तैयार किया गया है, जिसमें 19 सीटों वाले विमानों के लिए दो-विमान एप्रन बने हैं. एयरपोर्ट पर 750 वर्ग मीटर का टर्मिनल भवन बनाया गया है. सतना एयरपोर्ट में 1200 मीटर का रनवे तैयार किया गया है, जिसमें 19 सीटर विमान आसानी से उतर सकेंगे.
ये भी पढे़ं: Ujjain: PM मोदी के दौरे से पहले बारिश को लेकर प्रशासन अलर्ट, वाटर प्रूफ लगेगा टेंट; जानिए क्या है प्लान
