Raja Raghuwanhsi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस के तार हवाला कारोबार से जुड़ने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में जल्द ही पूरे मामले की जांच में ED की एंट्री भी हो सकती है. इस मामले में अब तक हुई जांच में हवाला के जरिए पैसे पहुंचाने की जानकारी सामने आई है.
ED की हो सकती है एंट्री
इस केस की जांच के दौरान देवास जिले के रहने वाले जितेंद्र रघुवंशी का नाम सामने आया था. जितेंद्र के बैंक अकाउंट से ही 23 मई 2025 को राजा रघुवंशी के हत्या के आरोपियों को शुरुआती पेमेंट की गई थी. अब तक हुई जांच में पता चला है कि राजा रघुवंशी की हत्या के लिए कथित तौर पर हवाला के जरिए आरोपियों को पैसे पहुंचाए गए हैं. वहीं, सोनम के भाई गोविंद ने जितेंद्र रघुवंशी को अपना चचेरा भाई बताया है. गोविंद के मुताबिक जितेंद्र उनके पारिवारिक बिजनेस में जूनियर कर्मचारी है. उसका बैंक खाता सिर्फ सामान्य व्यावसायिक लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया जाता है न कि हवाला के लिए.
पैसों के लेन-देन ने उलझाया
राजा-सोनम केस की गुत्थी उलझती जा रही है. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी राज कुशवाह के मोबाइल से नोट की तस्वीरें मिली थीं. वहीं, सोनम के भाई गोविंद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सोनम के अकाउंट में 15 लाख रुपए होने की बात कह रहा है. गोविंद उस वीडियो में कहता नजर आ रहा है कि सोनम के अकाउंट में एक महीने से 15 लाख रुपए हैं, लेकिन वे कहां से आए पता नहीं.
वहीं, इस केस की जांच के दौरान राजा रघुवंशी के कारोबार में पिछले कुछ महीनों में बड़ी मात्रा में कैश का फ्लो नजर आया है. ऐसे में हवाला का संदेह और ज्यादा गहरा हो गया है. इस मर्डर केस में पुलिस ने सोनम समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस वक्त मर्डर केस में पांचों आरोपी मेघालय पुलिस की गिरफ्त में हैं. वहीं, पूछताछ में सोनम ने कबूल किया है कि वह राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल थी.
