Vistaar NEWS

Election Result: ‘राहुल गांधी के त्याग और तपस्या को देश ने वोट दिया’, चुनावी नतीजे पर बोले- जीतू पटवारी, एमपी में हार की स्वीकार

Madhya Pradesh News

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election 2024 Result: सात चरण में हुए 2024 लोकसभा चुनाव के आज नतीजे आएंगे. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से दूर रहना पड़ा. आम चुनाव के बीच 400 के पार का नारा लगाने वाली बीजेपी नीत एनडीए 300 के भीतर ही सिमटती हुई दिख रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 200 से अधिक सीटों पर सफलता मिलता रहा है. हालांकि, अभी तक कई सीटों के नतीजे सामने नहीं आए हैं. अब तक के आए चुनाव परिणाम को देखें तो यह चौंकाने वाला है. मतगणना के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को धन्यवाद किया.

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पार्टी मुख्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं और देश को संबोधित किया. चुनावी नतीजों के बीच सभी दलों के नेता लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी चुनावी नतीजे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें-  MP Election Result: इंदौर ने बनाए 2 रिकॉर्ड, देश में सबसे अधिक वोट से जीते शंकर लालवानी, नोटा ने भी बनाया कीर्तिमान

“MP में हम अपनी जीत स्वीकर करते हैं”

मध्य प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने काह कि देश ने कांग्रेस को, राहुल जी के त्याग और कड़ी तपस्या को दिल से वोट दिया है! गांव, गरीब, किसान और महिलाओं ने भाजपा द्वारा पोषित महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मतदान किया है! यही स्पष्ट जनादेश है!

अपने संबोधन में जीतू पटवारी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस जनमत को स्वीकार करती है. अब हम अधिक जिम्मेदारी/जवाबदेही से विपक्ष की भूमिका का निर्वाह करेंगे! जनहित के लिए लड़ते रहेंगे! समीक्षा और आत्मचिंतन करेंगे, जरूरी बदलाव भी जरूर करेंगे!

 

Exit mobile version