Vistaar NEWS

MP: भोपाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजन, CM मोहन याव ने कहा- उन्होंने एक विधान एक प्रधान की बात कही

CM Dr. Mohan Yadav garlanded the statue of Shyama Prasad Mukherjee.

CM डॉ मोहन यादव ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Shyama Prasad Mukherjee: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भोपाल में कार्यक्रम का ओयोजन किया गया. कार्यक्रम में CM डॉ मोहन यादव, मंत्री विश्वास सारंग, सांसद आलोक शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो वीडी शर्मा समेत तमाम लोग शामिल हुए. CM मोहन यादव ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का एक अद्वितीय व्यक्तित्व था. उन्होंने अपने मन के संकल्प से सभी काम किए.

कांग्रेस छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभी को साथ लेकर चलने वाले नेता थे. उन्होंने कहा, ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने मन के संकल्प से काम किए और विदेश से सारी डिग्री ली. जब विभाजन की बात हुई तो वो सभी को साथ लेकर चले. कांग्रेस से इस्तीफा देकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. उन्होंने मंत्री मंडल से अलग होकर जनता पार्टी के साथ जनसंघ बनाया. उन्होंने अपने कार्यों से लोकतंत्र का परिचय दिया.’

‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक विधान-एक प्रधान की बात कही’

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे के नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक विधान, एक प्रधान की बात कही. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जाने के लगने वाले पासपोर्ट का विरोध किया और उसे बंद करवाया.’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने 2 बड़ी गलती की. एक तो देश का विभाजन करवाया और दूसरा कश्मीर को अंधकार के डालने का पाप किया.

ये भी पढ़ें: Video: शाजापुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुआ हादसा, भीड़ में एक व्यक्ति नीचे गिरा, लोगों की सूझबूझ से बची जान

Exit mobile version