Fraud in the name of Big Boss: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक को रियलिटी शो बिग बॉस के नाम पर ठगी की गई. बिग बॉस में में एंट्री दिलाने के नाम पर युवक से 10 लाख रुपये ठग लिए. आरोपियों ने 60 रुपये में सौदा तय किया था, लेकिन 10 लाख एडवांस में लिए थे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
मामला चूनाभट्टी थाना इलाके का है. यहां रहने वाले त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिनीत गुप्ता(36) ने बताया कि मुंबई के रहने वाला करण सिंह नाम के व्यक्ति ने बिग बॉस में एंट्री करवाने की बात कही थी. करण सिंह इवेंट कंपनी का डायरेक्टर है. करण सिंह ने कहा था कि वो बैक डोर से बिग बॉस में एंट्री करवा देगा.
अभिनीत गुप्ता ने बताया, ‘करण सिंह ने कहा था कि तुम टीवी पर बिग बॉस के शो पर आओगे. लेकिन इसके लिए 60 लाख लगेंगे. इसके बाद अक्टूबर 2022 से लेकर जुलाई 2023 के बीच उसने किस्तों में करीब 10 लाख रुपये ऐंठ लिए. लेकिन फिर रियलिटी शो की बात करने पर आनाकानी करने लगा. जब पैसे वापस मांगे तो फोन उठाना बंद कर दिया.’
कभी कास्टिंग टीम से मीटिंग, तो कभी ऑडिशन की तैयारी के नाम पर ठगी
डॉक्टर ने बताया कि आरोपी करण सिंह की कास्टिंग टीम से मिलवाने के नाम पर तो कभी कभी ऑडिशन की तैयारी के नाम पर पैसे ऐंठता था. इस तरह उसने धीरे-धीरे कई किस्तों में रुपये ले लिए. लेकिन जब लगा कि अब मैं पैसे नहीं दूंगा तो उसने कॉल और मैसेज का जवाब देना भी बंद कर दिया.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई जाएगी टीम
फ्रेंड्स सोसाइटी चुना भट्टी निवासी डॉक्टर अभिनीत गुप्ता की कोलार रोड पर एक क्लीनिक है. वहीं अभिनीत की शिकायत पर चूनाभट्टी थाना में आरोपी करण सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि करण सिंह अंधेरी वेस्ट मुंबई का रहने वाला है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए भोपाल से पुलिस की एक टीम मुंबई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Sagar: BJP विधायक प्रदीप लारिया की बहू से 18 लाख की ठगी, पेट्रोल पंप में आग लगाने की धमकी, 3 लोगों पर FIR
