Vistaar NEWS

GIS 2025: CM मोहन यादव ने विस्तार न्यूज़ से कहा- MoU के बाद आने वाली कठिनाई को पहले ही दूर किया

GIS 2025: Exclusive Interview of CM Mohan Yadav on Vistara News

GIS 2025: विस्तार न्यूज़ पर सीएम मोहन यादव का Exclusive Interview

GIS 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. 24 फरवरी को इस समिट का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. दो दिनों तक होने वाली इस समिट के पहले दिन मध्य प्रदेश पर जमकर धनवर्षा हुई. 60 देशों से आए उद्योगपतियों ने 22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव दिए. सीएम डॉ. मोहन यादव ने विस्तार न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश राजपूज से बात करते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हमारी उम्मीदों से कई गुना ज्यादा अच्छी रही.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1894307923469504895

‘PM ने MP की विशेषता बताई वो हमारे लिए प्रेरणादायी है’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस इन्वेस्टर्स समिट को इसलिए याद रखा जाएगा क्योंकि इसे भोपाल में करना कई मायनों में अलग है. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से हमने पूरे प्रदेश में एक माहौल बनाया है. 18 पॉलिसी अब तक किसी भी राज्य ने समाज के सामने नहीं लाई है. भोपाल खूबसूरत है, सरकार का मुख्यालय भी है. पीएम ने मध्य प्रदेश की जो विशेषता बताई है वो हमारे लिए प्रेरणादायी है.

ये भी पढ़ें: मध्य भारत का ‘सोमनाथ मंदिर’ जो आज भी है अधूरा, एक हजार साल पहले हुआ था निर्माण

‘MoU के बाद आने वाली कठिनाई को पहले ही दूर किया’

इंडस्ट्री स्थापित होने में आने वाली कठिनाई बारे में सीएम ने कहा कि हमने MoU के बाद आने वाली कठिनाई को पहले ही दूर कर लिया है. पहले ही संभाल लिया है. पॉलिसी बना करके बताया कि हम इस तरह आगे बढ़ने वाले हैं. जिन्हे पॉलिसी पसंद आ रही है वे यहां आ रहे हैं. पॉलिसी ओपन होने से सबके लिए उपलब्ध है. लोग इंटरनेट पर पढ़कर भी यहां आ रहे हैं.

Exit mobile version