Vistaar NEWS

लंदन के ब्रिटिश पार्लियामेंट हाउस ऑफ लॉर्ड्स में ग्लोबल ब्रिलियंस अवॉर्ड्स आयोजित, भारतीय लोगों को किया गया सम्मानित

Madhya Pradesh News

ग्लोबल ब्रिलियंस अवॉर्ड्स ने भारतीय लोगों को किया सम्मानित

Madhya Pradesh News: लंदन के ऐतिहासिक ब्रिटिश पार्लियामेंट हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आयोजित ग्लोबल ब्रिलियंस अवॉर्ड्स ने भारतीय समुदाय के लोगों को सम्मानित किया. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन आदित्य प्रताप सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी संस्था IISAF के माध्यम से इस आयोजन को सफल बनाया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत से हरीश नड्डा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट और विशेष अतिथि विकल्प सिंह एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट उपस्थित रहे.

इसके अलावा, ब्रिटिश संसद सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर, सांसद जैक रैंकिन, मेयर प्रेरणा भारद्वाज और विभिन्न देशों के दूतावासों के प्रतिनिधियों ने भी इस कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की. अवार्ड विजेताओं का चयन एक जूरी द्वारा किया गया था. सभी विजेताओं को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- MP News: रामनिवास रावत से ठगी की कोशिश, भाजपा संगठन मंत्री का जालसाजों ने किया कॉल, मांगे 5 लाख

अवार्ड विजेताओं की लिस्ट

1. डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इन फाइनेंस एंड एकाउंटेंसी – सी. ए. विनीत जैन
2. डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इन लीगल एडवाइजरी – मनीष खंडेलवाल
3. डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इन हॉस्पिटैलिटी – द अर्थ
4. डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इन पेशेंट केयर – डॉ. शिरीष तिवारी
5. डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इन इंडियन डायस्पोरा ट्रैवल एंड टूरिज्म – कृष ट्रैवल
6. डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इन इंडिया-यूके डायस्पोरा रिलेशनशिप – द इंडियन डायस्पोरा इन द यूके
7. डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इन मीडिया – हियर & नाउ 365
8. डिस्टिंग्विश्ड स्टेट यूके ऑर्गनाइजेशन – राजस्थान एसोसिएशन यूनाइटेड किंगडम
9. डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इन स्टार्टअप एंड इनोवेशन – लिंकोलॉजी इंक
10. डिस्टिंग्विश्ड इंटरनेशनल स्टूडेंट (इन यूके) – रजंदानी शर्मा
11. डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इन इंडियन फोक सिंगिंग – नरेंद्र नेगी
12. डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इन सिविल सर्विसेज टीचिंग – अवध ओझा
13. डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इन इंडियन वीमेन वॉइस – राधिका बाजोरिया
14. डिस्टिंग्विश्ड लीडरशिप इन ओवरसीज एजुकेशन – दीपक अजमानी

आदित्य प्रताप सिंह, हरीश नड्डा और विकल्प सिंह ने साझा किया अनुभव

भारत के युवा आइकन, आदित्य प्रताप सिंह, लंदन में एक युवा भारतीय रोल मॉडल रहे हैं. प्रतिभाशाली भारतीय पेशेवरों के प्रयासों को मान्यता देने की यह पहल वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा को ऊपर उठाने में मदद करती है. इसके अतिरिक्त, यह भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को आगे बढ़ाने में सहायता करेगा, जिससे भारत और यूके को करीब आने में मदद मिलेगी.

Exit mobile version