Vistaar NEWS

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, 26 जिलों में अलर्ट, अगले 3 दिन हो सकती है हेवी रेन

Life is disrupted due to rain in Madhya Pradesh.

मध्य प्रदेश में बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त है.

MP Rain: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश में बारिश का सट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने आज 26 जिलों में अति या भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश भर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में अति और भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश के लोगों को बारिश से अभी भी निजात मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार यानी आज कई जिलों में अति और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास और सीहोर जिले शामिल हैं. वहीं भोपाल, गुना, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, धार, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश की संभवना जाताई है.

अगले 3 दिनों तक होगी तेज बारिश

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य प्रदेश में मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश में बारिश का सिस्टम एक्टिव है. जिसके कारण अगले 3 दिन भी प्रदेश में तेज बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग का जिन जिलों में बारिश का अलर्ट है, वहां प्रशासन ने लोगों को नदी और और तटवर्ती इलाकों में ना जाने की हिदायत दी है.

इन बांधों से छोड़ा गया पानी

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. कई बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है.जबलपुर में बरगी बांध के 15 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है. जबलपुर जिले में अब तक 41 इंच बारिश हो चुकी है.

Exit mobile version