Vistaar NEWS

Holi 2025: बाबा महाकाल की नगरी में भूत, प्रेत और पिशाच ने खेली होली, भगवान शिव-पार्वती ने चौपड़ का खेल भी खेला

holi 2025 lord shiva played holi with bhoot pret and pishach

उज्जैन में भूत-प्रेत और पिशाच ने भगवान शिव के साथ खेली होली

Holi 2025: पूरे देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में होली की धूम है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तरह-तरह से होली मनाई जाती है. बाबा महाकाल की नगरी में सबसे शानदार होली मनाई जाती है. गुरुवार को भोले बाबा की नगरी में होली का पर्व अनूठे अंदाज में मनाया गया. यहां शिप्रा नदी के किनारे महाकाल वन में भक्त शिव की भक्ति में लीन होकर झूमते हुए नजर आए. इस फाग महोत्सव में भूत, प्रेत और पिशाच ने भी होली मनाई.

भगवान शिव और देवी पार्वती खेलते हैं होली

हर साल की तरह इस बार भी गुरुवार को पूर्णिमा तिथि पर शिप्रा नदी के तट पर स्थित महाकाल वन में फाग महोत्सव का आयोजन किया गया. इस फाग महोत्सव में भगवान शिव और देवी पार्वती शामिल हुए. उनके साथ ही बड़ी संख्या में भूत, प्रेत और पिशाच के साथ-साथ भक्त भी शामिल हुए. भक्तों के साथ भगवान शिव और देवी पार्वती ने खेली होली.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में 25 हजार कंडों से तैयार की गई शहर की सबसे बड़ी होलिका, 70 सालों से हो रहा आयोजन

चौपड़ खेलते नजर आए शिव-पार्वती

यह आयोजन महाकाल मंदिर शयन आरती भक्ति मंडल द्वारा किया जाता है. इस आयोजन में महाकाल मंदिर के पुजारी, भक्त और आम जन शामिल होते हैं. इस आयोजन में भगवान शंकर के साथ देवी पार्वती ने चौपड़ खेला. दोनों ने एक-दूसरे को गुलाल भी लगाया. भांग को घोंटा गया. इसके बाद भांग पीते नजर भी आए.

भगवान शिव पार्वती और उनके गण अर्थात भूत और पिशाच इस होली में शामिल हुए. उनके साथ भक्ति के रंग में रंगकर शिवमय हो जाते है. यहां अबीर-गुलाल के साथ फूलों की होली खेली.

Exit mobile version