Vistaar NEWS

राजा रघुवंशी हत्याकांड में प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के ससुराल से बैग मिला, ज्वेलरी और लैपटॉप छिपाकर रखने की जानकारी

Shillong SIT returning after bringing Shilom back from her in-laws' house

शिलोम को उसकी ससुराल से वापस लेकर लौटती शिलॉन्ग SIT

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग SIT प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को लेकर रतलाम में उसकी ससुराल पहुंची. यहां SIT की टीम ने एक बैग बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बैग में सोनम के जेवर और लैपटॉप है. बैग को किचन में छिपाकर रखा गया था. शिलोम जेम्स के साथ उसकी पत्नी और साली भी मौजूद थी. वहीं बैग जब्त करने के बाद शिलॉन्ग SIT शिलोम को लेकर इंदौर वापस लेकर चली गई है.

म्यूचुअल फंड का काम करने वाले का है मकान

शिलॉन्ग SIT रतलाम में जिस मकान में शिलोम को ले गई थी, वो मकान मनोज गुप्ता के नाम पर है. जो कि म्यूचुअल फंड काम करता है. शिलोम की शादी मनोज गुप्ता की बेटी से हुई है. मामले में SIT शिलोम के साथ ही उसके ससुराल वालों की भी संलिप्तता की जांच कर रही है. फिलहाल शिलॉन्ग SIT शिलोम को लेकर इंदौर वापस पहुंच गई है.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार

राजा हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को इंदौर से और लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि राजा की हत्या के बाद सोनम जब इंदौर आई थी तो उसके लिए फ्लैट किराए पर लिया था. विशेष जांच दल (SIT) ने प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स की गाड़ी से 50 हजार रुपये बरामद किए थे. बताया जा रहा है कि ये पैसे सोनम रघुवंशी के हैं, जो उसने ब्लैक बैग में पिस्टल, गहने और दूसरे कागजात के साथ रखे थे.

ये भी पढ़ें: MP: देवास जेल में कैदी ने मोबाइल पर बात करने का रील बनाया, Video वायरल होने पर कलेक्टर ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई के आदेश दिए

Exit mobile version