Vistaar NEWS

CM मोहन यादव की बढ़ाई गई सुरक्षा, India Pakistan Tension के बीच लिया गया फैसला

MP News

CM मोहन यादव

India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. दोनों तरफ से लगातार हमले किए जा रहे है. देशभर में हाई अलर्ट कर दिया है. इसी बीच एमपी के CM डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

CM मोहन यादव की बढ़ाई गई सुरक्षा

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग के बीच एमपी के CM डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनकी सुरक्षा में नई चीजें शामिल की गई है. साथ ही अधिकारी और जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के रिहायशी घर तबाह, कई परिवार हुए बेघर

पोर्टेबल बुलेट प्रूफ शील्ड को किया गया शामिल

सीएम की सुरक्षा में पोर्टेबल फोल्डआउट बैलिस्टिक शील्ड लिए जवानों को शामिल किया गया है. साथ ही सुरक्षा में अधिकारी और जवानों की संख्या भी बढ़ाई गई.

बता दें कि पोर्टेबल बुलेट प्रूफ शील्ड या पोर्टेबल फोल्ड आउट बैलिस्टिक शील्ड होती है, जिसे हमले के दौरान खोला जा सकता है. सुरक्षा बलों को किसी भी खतरे या संदिग्ध गतिविधि का अंदेशा होता है, तो वे बचाव के लिए उस शील्ड को नीचे की ओर झटका देते हैं, जिससे वह शील्ड खुल जाती है और व्यक्ति को कवर कर लेती है.

ये भी पढ़ें- बीच में दौरा रद्द कर दिल्ली के लिए रवाना हुए Jyotiraditya Scindia, बोले- ये निर्णायक समय, ऑपरेशन अभी जारी रहेगा

एमपी में हाई अलर्ट

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पूरे एमपी में अलर्ट जारी किया गया है. इंदौर में बिना अनुमति सभी तरह के आयोजन बैन कर दिए गए हैं. पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार ने गुरुवार को इसका आदेश जारी किया, जो 4 जुलाई 2025 तक लागू रहेगा. बैतूल में पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. अति आवश्यक स्थितियों में वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति से छुट्टी मिलेगी.

Exit mobile version