Vistaar NEWS

Indore: ‘अनवर कादरी के अवैध मकान पर हो कार्रवाई…’, लव जिहाद फंडिंग के आरोपी पर भड़के आकाश विजयवर्गीय

akash_vijayvargiya

पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय और आरोपी अनवर कादरी

Indore: लव जिहाद में फंडिंग का आरोपी फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को लेकर पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय का गुस्सा फूटा है. आकाश विजयवर्गीय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनवर कादरी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उसके अवैध मकान पर भी करवाई होने की बात कही.

‘अनवर कादरी के अवैध मकान पर हो कार्रवाई…’

इंदौर-3 विधानसभा सीट से पूर्व BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय ने फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर हमला बोला है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लव जिहाद फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी को लेकर कहा- ‘ मुख्यमंत्री जी के आदेश के बाद इंदौर पुलिस ने जो कार्रवाई की है. मुझे लगता है वह लोग उसको बचाने के मूड में बिल्कुल नहीं है. अनवर कादरी हिंदू परिवारों के घरों के नल के कनेक्शन को कटवाने जैसा काम करता था. इसके अलावा वह हिंदू घरों पर मांस-मछली के टुकड़े फेंकना जैसे काम भीकरता आया है. वह हिंदुओं को पलायन करने के लिए मजबूर करता था. उसके अवैध मकान पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा विदेश से फंडिंग मामले पर भी अनवर कादरी पर जांच होना चाहिए.’

‘लव जिहाद के बाद लैंड जिहाद शुरू हो गया’

इसके अलावा इंदौर के चंदन नगर में पार्षद फातमा रफीक खान द्वारा नगर निगम की MIC की अनुमति के बिना गलियों के नाम बदलकर धर्म विशेष के नाम पर बोर्ड लगाने का मामला सामने आया है. ये बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इसे लेकर आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब इंदौर में लव जिहाद के बाद लैंड जिहाद शुरू हो गया है. यह मामला बेहद गंभीर है और अगर कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Free Ration Scheme: आपका नाम भी हो सकता है मुफ्त राशन योजना से बाहर, तुरंत कर लें ये काम

Exit mobile version