Vistaar NEWS

Indore News: मैक्सिकन नागरिक ने बेटे जॉर्ज के लिए लगाई न्याय की गुहार; 6 साल से जेल में बंद, 11 किलो ड्रग्स रखने का आरोप

Mexican father in Indore pleads for release of son from jail

इंदौर में मैक्सिकन पिता ने बेटे को जेल से रिहा करने के लिए गुहार लगाई

Indore News: इंदौर में मैक्सिकन नागरिक ने अपनी बहू के साथ पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचा. जहां उसने सेंट्रल जेल में बंद अपने बेटे की रिहाई के लिए गुहार लगाई. मैक्सिकन नागरिक जॉर्ज रेनन सॉलिस मेरिन ने पुलिस कमिश्नर से अपने बेटे जॉर्ज रेनन सॉलिस फर्नाडीज की रिहाई की मांग की है.

6 साल से सेंट्रल जेल में बंद हैं जॉर्ज

जॉर्ज रेनन सॉलिस फर्नाडीज इंदौर की सेंट्रल जेल में पिछले 6 साल से बंद है. जॉर्ज पर NDPS एक्ट के तहत ड्रग्स तस्करी का आरोप है. साल 2018 में जॉर्ज को गिरफ्तार किया गया था.

आयुर्वेदिक दवा के व्यापार के लिए भारत आया था

जॉर्ज के पिता का कहना है कि बेटा साल 2018 में आयुर्वेदिक दवा के व्यापार के लिए भारत आया था. 23 अक्टूबर 2018 को भारत पहुंचा और 25 अक्टूबर को सादे कपड़े में आए कुछ अधिकारियों ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया. तब से जॉर्ज सेंट्रल जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी दफ्तर में रामनिवास रावत ने वीडी शर्मा से की मुलाकात, बोले- समय और भाग्य से कोई नहीं लड़ सकता

अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप

जॉर्ज के पिता ने आगे कहा कि डीआरआई (DRI) के अधिकारियों पर 5 लाख डॉलर यानी करीब 4 करोड़ रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. दो अधिकारियों संदीप वर्मा और हरिशंकर गुर्जर ने जॉर्ज को गिरफ्तार किया और मुंबई ले गए. जहां जॉर्ज की मुलाकात समीर वानखेड़े से करवाई गई. एनसीबी(NCB) केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में चर्चित हुए थे समीर वानखेडे.

जॉर्ज की पत्नी एरिका एलेजेंड्रा गुजमैन वेनेगास ने भी वॉडियो कॉल करके रिश्वत मांगने की बात की है. वेनेगास ने कहा कि अधिकारियों ने वीडियो कॉल करके 5 लाख डॉलर की मांग की थी नहीं तो जेल भेजने की धमकी दी.

जॉर्ज पर 11 किलो ड्रग्स रखने का आरोप

डीआरआई(DRI) ने जॉर्ज पर 11 किलो ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. मैक्सिकन नागरिक के वकील ने कहा कि जॉर्ज को फंसाया जा रहा है. मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. मैक्सिकन नागरिक की पत्नी ने कहा कि जब जॉर्ज गिरफ्तार हुआ था तब उसकी एक साल की बेटी थी. वह अब सात साल की हो गई, उसने अपने पिता को नहीं देखा.

Exit mobile version