Vistaar NEWS

Sehore: घायल सांप को अस्पताल पहुंचाकर शख्स ने बचाई जान; डॉक्टर ने लगाए 7 टांके, कूड़े के ढेर पर तड़प रहा था कोबरा

injured cobra rescued to hospital in Sehore

सीहोर में एक शख्स ने घायल कोबरा का रेस्क्यू करके उसे अस्पताल पहुंचाया.

Injured Cobra Rescue In Sehore: सीहोर जिले के बुधनी में एक सर्प मित्र ने घायल कोबरा को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचा ली. कोबरा सड़क पर दर्द से तड़प रहा था. जिसके बाद सर्प मित्र ने कोबरा का रेस्क्यू करके उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे 7 टांके लगाए जिसके बाद उसकी जान बच सकी.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला नर्मदा घाट का है. जहां नगर परिषद के कर्मचारी सफाई कर रहे थे. इस दौरान कर्मचारियों की नजर कूड़े के ढेर पर पड़ी, जहां एक घायल कोबरा दर्द से तड़प रहा था. जिसके बाद मौके पर सर्प मित्र अशोक पारे पहुंचे. उन्होंने देखा कि घायल होने से सांप का काफी खून बह रहा है. इसके बाद उन्होंने अपनी सूझबूझ से सांप का रेस्क्यू किया और उसे अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: SEHORE: कुबेरेश्वर धाम में 3 दिन में 3 मौत; हर रोज 10 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे, 7 दिवसीय रूद्राक्ष महोत्सव का आज आखिरी दिन

7 टांकों के बाद बच सकी कोबरा की जान

कोबरा का रेस्क्यू करने के बाद अशोक पारे सांप को लेकर पशु अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने सांप को 7 टांके और दवाई लगाई. इसके बाद कोबरा की जान बच सकी. हालांकि सांप अब खतरे के बाहर है और अशोक पारे की देखरेख में है. सांप के पूरी तरह ठीक होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

‘कृषि प्रधान देश में सांप को बचाना जरूरी’

सर्प मित्र अशोक पारे ने बताया, ‘भारत एक कृषि प्रधान देश है. चूहे और कीट-पतंगे फसलों को नष्ट कर देते हैं. इसलिए फसलों को बचाने के लिए सांपों का रहना जरूरी है. इसलिए हमको सांपों को बचाना चाहिए.’

सर्प मित्र की हर जगह हो रही है तारीफ

सांप को बचाने के बाद सर्प मित्र अशोक पारे की हर तरफ तारीफ हो रही है. लोग जीव-जंतुओं के लिए उनकी संवेदना की तारीफ कर रहे हैं. बुधनी के रहने वाले अशोक पारे पीडब्ल्यूडी कार्यालय में अकाउंटेंट के पद पर तैनात हैं। उन्हें कभी सांप के निकलने की खबर मिलती है तो वह सांप का रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे जाते हैं.

Exit mobile version