Harda Bawal: हरदा में बवाल के बीच करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह को हिरासत से रिहा कर दिया गया है. वहीं जीवन सिंह ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं को हरदा ना आने की अपील की है. जीवन सिंह ने कहा, ‘हम चार साथियों को रिहा किया गया है.
54 साथी अभी अंदर हैं. आज दिन में सबको रिहा कर दिया जाएगा. कोई भी साथी हरदा ना आए.’
‘आंदोलन जारी रहेगा, नई तारीख तय करेंगे’
करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह को हिरासत से छोड़ दिया गया. इसके लेकर जीवन सिंह ने वीडियो जारी कर जानकारी दी है. जीवन सिंह ने कहा, ‘सभी भाईयों को जय मां करणी. अभी 10 मिनट पहले हम 4 साथियों को रिहा किया गया है. बाकी जो हमारे साथी हैं वो अभी बंद हैं. उनको भी आज सभी को रिहा कर दिया जाएगा. लेकिन ये लड़ाई आक्राशित होकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की नहीं है. ये लड़ाई इन्कलाब की है. हम पर डंडे बरसाए गए. हम चाहते तो जवाब दे सकते थे लेकिन हम अपनी लड़ाई को लोकतांत्रित तरीके से लड़ेंगे. आप सभी से निवेदन है कि हरदा ना आएं. हमारे सभी भाई पहले बाहर आ जाएं. हम सब मिलकर तारीख तय करेंगे. आंदोलन जारी रहेगा. हम किसी बात को भूले नहीं हैं और ना ही भूलेंगे.’
ये भी पढ़ें: MP: ‘शासन बहुत ज्यादती कर रहा है, आज हरदा जाऊंगा’, करणी सैनिकों पर लाठीचार्ज को लेकर भड़के दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने हरदा जाने का किया ऐलान
हरदा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पुलिस की कार्रवाई पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी भड़के हुए नजर आ रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने आज हरदा जाने का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘शासन द्वारा बहुत ज्यादती हो रही है. मैं आज हरदा जाऊँगा. कल मेरी बात हरदा SP और हरदा कलेक्टर से हुई है.’
