Jitu Patwari On Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश में किसानों को घटिया और अमानक बीज देने को लेकर सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है. जीतू पटवारी ने कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं. इसलिए कीचड़ में जाकर आदिवासियों से मिलते हैं, जिससे उनकी सहानुभूति मिले सके.’
शिवराज जी केवल बयान देकर किसानों की सहानुभूति लेना चाहते हैं,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 7, 2025
ताकि मध्यप्रदेश की राजनीति में खुद को ज़िंदा रखकर मोहन यादव को अस्थिर कर सकें। pic.twitter.com/oSunA8axKQ
‘शिवराज खुद को राजनीतिक रूप से जिंदा रखना चाहते हैं’
किसानों को घटिया और अमानक बीज दिए जाने पर शिवराज सिंह चौहान के बयान पर PCC चीफ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘मूंग खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को मैं धन्यवाद देता हूं. मोहन यादव हमारे मुख्यमंत्री हैं और मैं विपक्ष में हूं. लेकिन किसानों को अमानक बीज देने के मामले में केवल बयान देकर शिवराज सिंह चौहान बच नहीं सकते हैं. शिवराज सिंह आप बयान देकर किसानों की सहानुभूति नहीं ले सकते हैं. आप देश के कृषि मंत्री हैं. अमानक बीज के घोटाले में 2 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ है. शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री होते हुए घाटाला हुआ और आज भी हो रहा है.
शिवराज सिंह चौहान कीचड़ में जाकर आदिवासियों से मिल रहे हैं. राजनीतिक रूप से शिवराज मध्य प्रदेश में खुद को राजनीतिक रूप से जिंदा रखना चाहते हैं और मोहन यादव को अस्थिर करना चाहते हैं. शिवराज सिंह चौहान अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को समझाना चाहते हैं कि मैं अभी हूं और वापस भी आ सकता हूं.’
अमानक बीज देने पर केंद्रीय मंत्री ने गुस्सा जाहिर किया था
रविवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा पहुंचे थे. नकली बीज की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री ने गंजबासौदा में खेत का जायजा लिया. मिट्टी खोदकर देखा तो नकली बीज होने के कारण अंकुरण नहीं हुआ था. जिसके बाद उन्होंने गुस्सा जाहिर किया और किसानों को आश्वासन दिया कि नकली और अमानक बीज देने के वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि किसानों को घटिया बीज दिए गए हैं. जांच की जाएगी कि ये धोखा किसने किया है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगी.
ये भी पढ़ें: MP: ‘इंदौर आकर जूते लगाऊंगी’, महिला विधायक निर्मला सप्रे का युवक को गाली देने का कथित ऑडियो वायरल
