Vistaar NEWS

Indore: धनतेरस पर अपनी पुश्तैनी किराना दुकान पर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, ग्राहकों को सामाने देते नजर आए कैबिनेट मंत्री

Kailash Vijayvargiya was seen giving goods to customers at his ancestral shop.

पुश्तैनी दुकान पर ग्राहकों को सामान देते नजर आए कैलाश विजयवर्गीय.

Indore News: इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का अनोखा अंदाज देखने को मिला. धनतेरस पर कैलाश विजयवर्गीय अपनी पुश्तैनी किराना दुकान पर पहुंचे. यहां उन्होंने काकीजी की दुकान केशव किराना स्टोर पर ग्राहकों को सामान दिया. वहीं मंत्री को देखकर सामान खरीदने के लिए ग्राहकों की दुकान पर भीड़ लग गई. कैबिनेट मंत्री के ग्राहकों को सामान देने का वीडियो भी सामने आया है.

‘दुकान की दीवारों में अपनापन है’

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके एक वीडियो भी शेयर किया है. विजयवर्गीय ने लिखा, ‘दुकान की दीवारों में अपनापन है. अपनों से स्नेहिल भेंट! हर वर्ष की तरह आज पावन धनतेरस पर इंदौर स्थित अपनी पुश्तैनी किराना दुकान पर सामान की बिक्री करते हुए स्वजनों से भेंट का स्नेहिल अवसर प्राप्त हुआ.

यह दुकान वह पारिवारिक विरासत है, जिसकी दीवारों में अपनापन और हर कोने में स्नेह की गर्माहट रची-बसी है. परंपरा का यह दीपक हमें हर वर्ष अपनी जड़ों की ओर लौटने की प्रेरणा देता है. आप सभी को दीपों के पांच दिवसीय महोत्सव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.’

ये भी पढे़ं: किसानों के लिए भावांतर योजना से मिलेगी राहत, सीएम मो‍हन यादव बोले- किसानों को फायदा देना सरकार का काम

Exit mobile version