BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने शनिवार को अचानक अपना छिंदवाड़ा दौरा रद्द कर दिया. इसके बाद वो चार्टर प्लेन से दिल्ली पहुंच गए हैं. जनवरी में कमलनाथ ने सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के सवाल को खारिज कर दिया था. लेकिन कहा था कि राजनीतिक नेता स्वतंत्र हैं और किसी भी संगठन से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं. उनके साथ उनके बेटे नकुलनाथ के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.
#WATCH मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। pic.twitter.com/FxxtAEfR7s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
अगर ऐसा कुछ हुआ तो आपको बताऊंगा: कमलनाथ
कमलनाथ के दिल्ली जाने से पहले जब एक रिपोर्टर पूछा कि क्या वह बीजेपी में शामिल होने के बारे में इनकार नहीं कर रहे हैं? तब कमनाथ ने कहा, “यह इनकार करने के बारे में नहीं है, आप यह कह रहे हैं, आप लोग उत्साहित हो रहे हैं. मैं उत्साहित नहीं हो रहा हूं. इस तरफ या उस तरफ, लेकिन अगर ऐसा कुछ होगा तो सबसे पहले मैं आपको बताऊंगा.”
यह भी पढ़ें: MP Politics: कमलनाथ की राह पर समर्थक! सज्जन वर्मा ने भी हटाया कांग्रेस का LOGO, BJP में जाने के मिल रहे संकेत
9 बार के सांसद रह चुके हैं कमलनाथ
पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ अपने गढ़ छिंदवाड़ा के दौरे पर थे. यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नौ बार सांसद रहे हैं. उनके बेटे नकुल नाथ ने 2019 के चुनावों में सीट जीती, जबकि भाजपा ने राज्य की शेष 28 सीटों पर जीत हासिल की. कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दिन में जबलपुर में कहा, “मैंने कल रात 10.30 बजे कमलनाथ से बात की, वह छिंदवाड़ा में हैं.”
उन्होंने कहा, “एक ऐसा व्यक्ति जिसने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया और जब इंदिरा गांधी को जनता पार्टी ने जेल भेजा तो वह नेहरू-गांधी परिवार के साथ खड़ा रहा. क्या आपको लगता है कि ऐसा व्यक्ति कभी कांग्रेस और गांधी परिवार छोड़ेगा?
नकुलनाथ ने दी अटकलों को हवा
बताते चलें कि अटकलों का बाजार गर्म यूं ही नहीं है बल्कि इसका संकेत खुद कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने दिया है. छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म से कांग्रेस का नाम और लोगो दोनों हटा दिया है. दरअसल, मध्य प्रदेश में बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था. इसके बाद उनके नाराज होने की खबरें लगातार आ रही थीं.