Vistaar NEWS

भोपाल मेट्रो शुरू होते ही क्रेडिट लेने की पॉलिटिक्स! कमलनाथ बोले- मैंने जो पहले की, CM ने उसका शिलान्यास किया

Kamal Nath has said that he had taken the initiative for Bhopal Metro.

कमलनाथ ने कहा है कि भोपाल मेट्रो की पहल उन्होंने की थी.

Bhopal Metro politics: भोपाल मेट्रो का शनिवार को शुभारंभ हो गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने भोपाल मेट्रो का उद्घाटन किया. हालांकि आम जनता के लिए मेट्रो कल यानी 21 दिसंबर को शुरू होगी. लेकिन मेट्रो शुरू होते ही मध्य प्रदेश में क्रेडिट लेने की पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. भोपाल मेट्रो शुरू होते ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि उनकी पहले के बाद मेट्रो की परियोजना ने मूर्त रूप लिया है.

‘केंद्रीय मंत्री के रूप में मैंने पहल की थी’

भोपाल मेट्रो शुरू होने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपालवासियों को बधाई दी है. साथ ही में उन्होंने बताया कि उनके पहल करने के बाद मेट्रो परियोजना पूरी हुई है. कलमनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘समस्त भोपालवासियों को मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ होने की हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे खुशी है कि केंद्रीय मंत्री के रूप में मैंने जो पहल की थी और मुख्यमंत्री के रूप में जिस परियोजना का शिलान्यास किया था, आज वह परियोजना मूर्त रूप ले रही है. आशा है कि आप सब मेट्रो की सुविधा का लाभ उठाएंगे.’

केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने मेट्रो में की सवारी

 भोपाल मेट्रो का शनिवार शाम शुभारंभ हो गया. केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मेट्रो का उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री खट्टर और सीएम डॉ मोहन यादव ने भोपाल मेट्रो की सवारी की. इस दौरान तमाम कैबिनेट मंत्री और मेट्रो से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे. भोपाल मेट्रो सुभाष नगर स्टेशन से एम्स स्टेशन तक गई.

इस दौरान एम्स मेट्रो स्टेशन पहुंचकर सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, ‘मेट्रो से देखने में भोपाल बहुत सुंदर लगा. जनता उत्साह से लबरेज है. वकील, पत्रकार और बच्चे उत्साहित हैं. मौसम भी बहुत अच्छा है. जहां भी मेट्रो चलती है, वहां विकास को पंख लग जाता है. आज भोपाल को बहुत बड़ी सौगात मिली है. डबल इंजन सरकार का लाभ मध्य प्रदेश को मिल रहा है.’

ये भी पढ़ें: MP News: हिंदूवादी संगठन और ईसाई समुदाय के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, जबलपुर में जमकर चले लात-घूंसे, धर्मांतरण का आरोप

Exit mobile version