Vistaar NEWS

Labour Day: देश में लेबर फोर्स के मामले में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश, जानें कौन सा राज्य है टॉप पर

labour

फाइल इमेज

Labour Day: पूरी दुनिया में 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है. श्रमिकों के अधिकार और उनके योगदान को सम्मान देने के लिए समर्पित इस दिवस पर जानते हैं कि लेबर फोर्स के मामले में देश में कौन सा राज्य टॉप पर है. लेबर फोर्स में श्रमिक हाई स्किल्ड यानी उच्च कुशल, स्किल्ड यानी कुशल, अर्द्धकुशल और अकुशल श्रेणी में बांटे गए हैं.

लेबर फोर्स के मामले में टॉप 10 राज्य

लेबर फोर्स के मामले में टॉप पर उत्तर प्रदेश है. यहां सबसे ज्यादा श्रमिकों की संख्या है. आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 8.38 करोड़ श्रमिक हैं. लेबर फोर्स के मामले में दूसरे नंबर पर बिहार और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. मध्य प्रदेश चौथे नंबर पर है और पांचवें पायदान पर महाराष्ट्र है.

राज्य लेबर फोर्स संख्या
उत्तर प्रदेश8.38 करोड़
बिहार2.98 करोड़
पश्चिम बंगाल 2.64 करोड़
मध्य प्रदेश 1.87 करोड़
महाराष्ट्र1.77 करोड़
राजस्थान 1.46 करोड़
ओडिशा 1.35 करोड़
गुजरात1.20 करोड़
कर्नाटक1.07 करोड़
झारखंड0.97 करोड़

चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश लेबर फोर्स के मामले में चौथे नंबर पर है. प्रदेश में 1 करोड़ 87 लाख रजिस्टर्ड श्रमिक हैं. इनमें से करीब 21 लाख श्रमिक हाई स्किल्ड, स्किल्ड, अर्द्धकुशल और अकुशल श्रेणी के हैं, जबकि बाकी के सभी असंगठित क्षेत्र में हैं.

रोजाना कितना मिलता है मेहनताना?

मध्य प्रदेश में रोजाना उच्च कुशल श्रमिकों को 633 रुपए, कुशल श्रमिकों को 571 रुपए, अर्द्धकुशल श्रमिकिों को 505 रुपए और अकुशल श्रमिकों को 466 रुपए मिलता है. जानकारी के मुतिबक मध्य प्रदेश के ज्यादातर श्रमिक कृषि, घरेलू कामकाज, कंस्ट्रक्शन, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी व हेल्थ केयर से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें- Caste Census: जातिगत जनगणना पर बीजेपी सांसद गणेश सिंह का बयान, कह दी ये बड़ी बात

मध्य प्रदेश में सबसे कम बेरोजगारी

पूरे देश में मध्य प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां सबसे कम बेरोजगारी है. पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे 2023-24 की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर 1% से भी कम (0.9%) है. यह पूरे देश में सबसे कम है. इसके बाद दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां बेरोजगारी दर 1.1% है और तीसरे पर झारखंड है. यहां बेरोजगारी दर 1.3% है.

ये भी पढ़ें- International Labour Day 2025: 1 मई को ही क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व…

गोवा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी

पीरियोपीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे 2023-24 की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी गोवा में है. यहां बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा 8.5% है. इसके बाद दूसरे नंबर पर केरल है, जहां बेरोजगारी दर 7.2% है. वहीं, देश की औसत बेरोजगारी दर 3.2% है।

Exit mobile version