Vistaar NEWS

MP News: भोपाल में दो दिवसीय नेशनल माइनिंग कॉन्फ्रेंस का आखिरी दिन, CM मोहन यादव बोले- खनन के क्षेत्र में होगा विस्तार

सीएम मोहन यादव (फोटो- विस्तार न्यूज)

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय नेशनल माइनिंग कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. केंद्रीय खनन मंत्रालय द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन द्वितीय राज्य खनन मंत्री सम्मेलन का आयोजित हो रहा है, जिसमें लगभग 20 राज्यों के खनन मंत्री अपने उच्च अधिकारियों के साथ हिस्सा ले रहे हैं. यहां अपने-अपने राज्यों में खनन के क्षेत्र में किए जा रहे नए प्रैक्टिसेज और परियोजनाओं पर प्रेजेंटेशन भी दे रहे हैं, जिसके आधार पर खनन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन राज्यों को सम्मानित किया जाएगा .

मुख्यमंत्री मोहन यादव हुए शामिल

केंद्रीय खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश खनिज मंत्रालय की तरफ से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद भी उपस्थित हुए. उन्होंने माइनिंग के लिहाज से एमपी सरकार द्वारा तैयार किए प्लांस और योजनाओं के बारे में अन्य राज्यों के मंत्रियों और अधिकारियों से बातचीत की.

सीएम ने कहा कि ‘’ये सम्मेलन मध्य प्रदेश में खनन के क्षेत्र में बढ़ोतरी के लिए मील का पत्थर साबित होगा.’’ इस दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को 29 खनिज ब्लॉकों की नीलामी करने पर प्रथम अवार्ड भी मिला है. उन्होंने कहा, “आज का यह सम्मेलन निश्चित रूप से मध्यप्रदेश में खनन के क्षेत्र में बढ़ोतरी के लिए मील का पत्थर साबित होगा.’’

ये भी पढ़ें: MP News: कार सवार युवकों को पिटवाने वाले उमरिया SDM सस्पेंड, सीएम मोहन यादव बोले- ये बर्दाश्त के बाहर

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने पेश की थी रिपोर्ट

बता दें कि भोपाल में नेशनल माइनिंग कॉन्फ्रेंस के पहले दिन जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने अलग-अलग राज्यों में माइंस के खनन की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट पेश की थी. दरअसल, इस सम्मेलन का उद्देश्य देश में माइनिंग के क्षेत्र में संस्थागत रणनीति का विकसित करना और केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए नीतियों का बेहतर रूप से क्रियान्वयन बढ़ाना है.

Exit mobile version