Lieutenant Colonel Accused Of Rape: मध्य प्रदेश पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल ने लेफ्टिनेंट कर्नल पर रेप का आरोप लगाया है. लेडी कॉन्स्टेबल ने बताया, ‘लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण प्रताप सिंह ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ कई सालों तक संबंध बनाया. फिर बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. सच्चाई सामने आने के बाद उसने मुझसे कहा कि मेरी पत्नी बेकार है. पत्नी से तलाक लेने के बाद तुमसे शादी कर लूंगा. मैं उसके साथ 12 सालों तक रिलेशन में रही. वो सेना की वर्दी पहनकर ही लड़कियों से मिलता है, जिससे वर्दी का रौब दिखाकर लड़कियों को अपने जाल में फंसा सके.’
‘अलग-अलग ID से लड़कियों से चैट करता है’
महिला कॉन्सटेबल का आरोप है कि लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण प्रताप सिंह सोशल मीडिया पर अलग-अलग आईडी बनाकर कई लड़कियों से चैट करता है. वह सेना के ऑफिस में बैठकर लड़कियों को वीडियो कॉल करता है. वरुण हनीट्रैप का शिकार भी हो सकता है. सेना को मामले में जांच करनी चाहिए.
सेना के अधिकारी पर रेप की FIR दर्ज
भोपाल में महिला थाना प्रभारी अंजना दुबे ने बताया कि सेना के अफसर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. महिला थाना प्रभारी ने बताया, ‘सेना के नियमों के मुताबिक वे सोशल मीडिया एकाउंट नहीं चला सकते हैं. आरोपी की तलाश के लिए टीम को जल्द ही रवाना किया जाएगा.’ वहीं भोपाल कोर्ट ने लेफ्टिनेंट कर्नल की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है.
आर्मी कैंटीन में हुई थी मुलाकात
लेडी कॉन्स्टेबल ने बताया, ‘बात 2013 की है, मैं अपनी सहेली के साथ आर्मी कैंटीन में सामान लेने गई थी. तब वो मेजर की रैंक पर था और कैंटीन का प्रभारी था. उसने मुझसे कहा था कि सहेली के साथ आने की जरूरत नहीं है. जब भी सामान लेना हो मुझे बता देना मैं आर्मी कैंटीन से सस्ता सामान दिलवा दूंगा. इसके बाद मेरी और उसकी दोस्ती हो गई. मेरी वरूण के घरवालों से भी बातचीत होने लगी. इस तरह मैं उसके साथ रिलेशन में आ गई. लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वो शादी शुदा है.’