Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी युवाओं को देगी टिकट कांग्रेस! इन चेहरों को मिल सकता है मौका

madhya pradesh News

कांग्रेस (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकट पर मंथन चल रहा है. लोकसभा चुनाव में टिकट देने का फार्मूला कांग्रेस पहले ही स्पष्ट कर चुकी है. 29 सीटों में 50 फीसदी टिकट युवाओं को देने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही बुजुर्ग और विधानसभा चुनाव में हारे नेताओं को भी लोकसभा में प्रत्याशी बनाया जाएगा. खास बात है कि पार्टी ने सभी सीटों पर तीन से चार नामों का पैनल तैयार किया है. इसमें युवा, हारे और बुजुर्ग नेताओं के नाम शामिल हैं. हालांकि कई नेताओं ने खुलकर दावेदारी भी की है.

बहरहाल, अभी कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश भर में सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा मिली थी. छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ही प्रत्याशी होंगे. इसका ऐलान कमलनाथ और जीतू पटवारी खुद कर चुके हैं. कमलनाथ के लोकसभा चुनाव लड़ने के आसार नहीं है. पिछले दिनों हुई स्क्रीनिंग की बैठक में कांग्रेस ने टिकट बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा की. इस बैठक में लोकसभा सीटों के दावेदार भी मौजूद रहे. इसके बाद अधिकतर सीटों पर बने पैनल के नाम उजागर हो गए.

हालांकि कांग्रेस फरवरी में ही लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान करना चाहती थी लेकिन कमलनाथ के भाजपा ज्वाइन होने की अटकलों के बीच देरी हो गई. वहीं मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के चलते फरवरी महीने में नाम घोषित नहीं किए जाएंगे. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने स्पष्ट कर दिया है कि 10 मार्च के बाद कभी भी नाम घोषित किए जाएंगे. इससे पहले दिल्ली में एआईसीसी की बैठक होगी.

ये भी पढ़ें: MP News: जीतू पटवारी का सीएम मोहन यादव के नाम पत्र, बोले-100 दिनों में अपराध को कंट्रोल करे सरकार

कमलनाथ के करीबियों को फिर मिलेगा मौका

पिछले दिनों कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि उनकी बात सोनिया गांधी से हुई है, वह लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के समीकरणों पर चर्चा कर रहे हैं. इससे तय है कि विधानसभा चुनाव की तरह से ही कमलनाथ के करीबियों को भी टिकट लोकसभा में दिया जाएगा. इसमें कई सीनियर और उम्रदराज नेताओं के नाम भी शामिल हैं. मुरैना से पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह, जबलपुर से तरुण भनोट, सीधी से कमलेश्वर पटेल, बालाघाट से हीना कांवरे का नाम लगभग तय है.

इन युवाओं पर लगा सकती है कांग्रेस दांव

लोकसभा चुनाव में युवाओं को भी कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करेगी. इसमें इंदौर से विशाल पटेल, राजगढ़ से प्रियवत सिंह, देवास से विपिन वानखेड़े, धार से हनी बघेल, बैतूल रामू टेकाम और पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बारड़े, भिंड से फिर से देवाशीष झारिया, ग्वालियर से प्रवीण पाठक, रीवा से महापौर अजय मिश्रा बाबा को चुनाव में टिकट देने पर कांग्रेस विचार कर रही है.

सीट और दावेदारों के नाम

इंदौर- विशाल पटेल, संजय शुक्ला,सत्यनारायण पटेल

खंडवा- अरुण यादव और किशोरी देवी शिवकुमार

राजगढ़-  प्रियव्रत सिंह,

देवास- विपिन वानखेड़े, सज्जन सिंह वर्मा

उज्जैन- महेश परमार, रामलाल मालवीय

धार- हनी बघेल, पांचीलाल मेड़ा, गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ा

खरगोन- बड़वानी, बाला बच्चन,ग्यारसीलाल रावत

विदिशा- अनुमा आचार्य, आनंद जाट,शशांक भार्गव

भोपाल- मोनू सक्सेना, श्याम शंकर श्रीवास्तव ,गोविंद गोयल

नर्मदापुरम- आशुतोष चौकसे, सुरेश पचौरी,देवेन्द्र पटेल

बैतूल- रामू टेकाम, धर्मू सिंह

छिंदवाड़ा- नकुलनाथ

बालाघाट- हीना कांवरे, बोधसिंह भगत

मंडला- अशोक मसकोले, नारायण पट्टा

टीकमगढ़- किरण अहिरवार,पंकज अहिरवार, संजय कस्गर

भिंड-दतिया-  फूलसिंह बरैया, देवशीष झारिया,मेवाराम जाटव

मुरैना- गोविंद सिंह, निटू सिंह सिकरवार, जसवीर सिंह गुर्जर

गुना- जयवर्धन सिंह, वीरेन्द्र रघुवंशी

ग्वालियर- प्रवीण पाठक लाखनसिंह यादव

झाबुआ- कांतिलाल भूरिया,हर्ष विजय गेहलोत,मुकेश पटेल

जबलपुर-  तरुण भनोट, विवेक तन्खा,

दमोह- अजय टंडन, मनू मिश्रा

सीधी- कमलेश्वर पटेल या उनके परिवार का कोई सदस्य

सतना- अजय सिंह,नीलांशु चतुर्वेदी,दीलिप मिश्रा

रीवा- अजय मिश्रा बाबा, अभय मिश्रा सेमरिया,राजेंद्र शर्मा

शहडोल- रमेश सिंह, फुंदेलाल मार्को

सागर– अरुणदय चौबे, प्रभु ठाकुर,राजा बुंदेला

मंदसौर- मीनाक्षी नटराजन,नवकृष्ण पाटिल,नंदकिशोर पटेल

 

Exit mobile version