Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में एक जून को देश की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन लगातार अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में भाजपा की जीत का दावा किया है. सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के थर्ड टर्म में देश को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का संकल्प है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “कल अंतिम चरण का मतदान है. देश का एक-एक नागरिक इस अंतिम चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. 4 जून को जब नतीजे आएंगे तब भारत का परचम विश्व पटल पर लहराएगा. प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी पारी में भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में 2027 तक उभारने की दिशा में हम सब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे.”
“पीएम मोदी की तीसरी पारी में देश को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का संकल्प है.”- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया @JM_Scindia #LokSabhaElection2024 #BJP #JyotiradityaScindia #PMModi #VistaarNews pic.twitter.com/IQT83vM4cY
— Vistaar News (@VistaarNews) May 31, 2024
गुना से हार गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया
भाजपा ने गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी रण में उतारा है. वहीं, कांग्रेस की ओर राव यादवेंद्र सिंह यादव ने चुनाव लड़ा. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा के टिकट पर कृष्णपाल सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 6,14,049 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के टिकट पर लड़े सिंधिया को 4,88,500 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में 1100 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण जब्त, टॉप पर ये राज्य
कल कहां-कहां होगी वोटिंग?
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. पूरी जानकारी निम्नलिखित प्रकार से हैंः-
पंजाब: गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला
उत्तर प्रदेश: महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, देवरिया, बांसगांव, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
पश्चिम बंगाल: दम दम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर
बिहार: पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद
ओडिशा: मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला
झारखंड: राजमहल, दुमका, गोड्डा
केंद्र शासित प्रदेश: चंडीगढ़