Vistaar NEWS

MP Results: क्लीन स्वीप के साथ वोट शेयर में भी इजाफा, सभी 29 सीटों पर बीजेपी की प्रचंड जीत, कांग्रेस का सफाया

सभी 29 सीटों पर बीजेपी की प्रचंड जीत

MP Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में जनता ने अपना जनादेश दे दिया है. बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए ने बहुमत के जादुई आंकड़े 272 को पार कर लिया है. उधर, मध्य प्रदेश में भगवा पार्टी ने क्लीन स्वीप और वोट शेयर का रिकॉर्ड बना दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी का वोट शेयर 58  से बढ़कर 59.27 प्रतिशत हो गया है. वहीं, विपक्षी कांग्रेस का 34.50 से घटकर 32.44 प्रतिशत हो गया है. यही नहीं राज्य की सभी 29 सीटों पर कमल खिलने के साथ कांग्रेस का सफाया भी हो गया है. आइए जानते हैं कहां से कौन जीता…

कौन-कहां से जीता?

मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर

भिण्‍ड- संध्या राय

ग्‍वालियर- भारत सिंह कुशवाह

गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया

सागर- डॉ. लता वानखेड़े

टीकमगढ़- डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार

दमोह- राहुल सिंह लोधी

खजुराहो- विष्‍णु दत्‍त शर्मा

सतना- गणेश सिंह

रीवा- जनार्दन मिश्र

सीधी- डॉ. राजेश मिश्रा

शहडोल-  हिमाद्री सिंह

जबलपुर- आशीष दुबे

मण्‍डला- फग्‍गनसिंह कुलस्‍ते

बालाघाट- भारती पारधी

छिन्‍दवाड़ा- बंटी विवेक साहू

होशंगाबाद- दर्शन सिंह चौधरी

विदिशा- शिवराज सिंह चौहान

भोपाल- आलोक शर्मा

राजगढ़- रोडमल नागर

देवास- महेन्‍द्र सिंह सोलंकी

उज्जैन- अन‍िल फ‍िरोज‍िया

मंदसौर- सुधीर गुप्‍ता

रतलाम- अनिता नागरसिंह चौहान

धार- सावित्री ठाकुर

इन्‍दौर- शंकर लालवानी

खरगौन- गजेन्‍द्र सिंह पटेल

खण्‍डवा- ज्ञानेश्‍वर पाटील

बैतूल- दुर्गादास  उइके

ये भी पढ़ेंः ‘मिलकर काम करना जारी रखेंगे…’, तीसरे टर्म पर PM Modi को विदेशी नेताओं ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा

CM मोहन यादव ने कही ये बात

सीएम मोहन यादव ने बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतकर बीजेपी ने नया इतिहास रचा है. इस ऐतिहासिक विजय के लिए प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और समस्त बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन करता हूं. साथ ही प्रदेश के देवतुल्य मतदाताओं को ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के संकल्प की सिद्धि के लिए बीजेपी को प्रचंड विजय का आशीर्वाद देने हेतु हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.”

Exit mobile version