Vistaar NEWS

‘प्यार सार्थक से और शादी करणदीप से…’पूछताछ में श्रद्धा तिवारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

shraddha_karandeep

श्रद्धा तिवारी और करणदीप

Shraddha Tiwari Case Update: इंदौर की लापता श्रद्धा तिवारी शादी करके वापस लौट आई है. वह अपने पति के साथ MIG थाना पहुंची. यहां पूछताछ के दौरान श्रद्धा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. वह सार्थक नाम के लड़के से प्यार करती थी. उससे ही शादी करने वाली थी, लेकिन वह नहीं आया इस कारण उसने करणदीप से शादी कर ली. वह रतलाम में ट्रेन से कूदने वाली थी. तब करण ने ही उसकी जान बचाई. जानें पूरा मामला-

शादी कर थाने पहुंची श्रद्धा तिवारी

लापता श्रद्धा तिवारी 7 दिनों बाद शादी कर अचनाक थाने पहुंची है. उसके साथ पति करणदीप भी मौजूद रहा. करणदीप पेशे से इलेक्ट्रिशियन है. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे.

सार्थक नहीं आया तो करण से की शादी

इस मामले में जानकारी देते हुए NIG थाना उपनिरीक्षक कमल सिंह रघुवंशी ने बताया- ‘श्रद्धा सही-सलामत वापस आ गई है. श्रद्धा अपनी मर्जी से गई थी. उसने करण नाम के लड़के से महेश्वर में शादी की है. श्रद्धा का प्लान अपने बॉयफ्रेंड सार्थक के साथ स्टेशन पर मिलने का था और इसके बाद शादी करने वाले थे, लेकिन सार्थक नहीं पहुंचा. सार्थक नहीं आया तो वो रतलाम के लिए ट्रेन में बैठ गई. करण से ट्रेन में मुलाकात हुई और दोनों ने शादी का फैसला लिया. रतलाम से वापस इंदौर वाली ट्रेन में बैठकर करण के घर पहुंचे. करण के घर से रात में ही महेश्वर पहुंचे और रविार को मंदिर में शादी कर ली.’

शादी के बाद पापा को किया फोन

उन्होंने आगे बताया- ‘दोनों शादी के बाद मंदसौर घूमने जाने वाले थे, लेकिन पैसे नहीं थे. इसके बाद पापा को फोन किया और बताया कि पापा मैंने शादी कर ली है. माता-पिता की ओर से कोई दबाव नहीं था. श्रद्धा को करण के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. करण एक-दो बार कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन का काम करने आया था. सार्थक से भी श्रद्धा की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. शादी सिर्फ मंदिर में हुई, आधार कार्ड ना होने की वजह से शादी रजिस्टर्ड नहीं हो पाई. श्रद्धा ने पूछताछ में बताया कि उसकी रात में 11 बजे उसकी सार्थक से बात हुई थी. उसी ने रेलवे स्टेशन आने को कहा था लेकिन वो नहीं पहुंचा.’

ये भी पढ़ें- कौन है मनीष, जिसके साथ पंजाब में MP की निकिता ने रचाई शादी? 10 दिन से थी लापता

ADCP राजेश डिंडौतिया ने बताया- ’23 अगस्त को 2.30 बजे करीब श्रद्धा उर्फ आयुषी अपने घर से बिना बताए चली गई थी. इसके बाद परिवार वालों ने 5.30 बजे गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. रिपोर्ट लिखवाने के बाद CCTV के आधार पर कार्रवाई की और आगे बढ़ते रहे. एक फुटेज में लोटस चौराहे के बाद विजय नगर मोड़ की तरफ जाती दिखाई दी. इसके बाद ग्राउंड इटेलीजेंस और टेक्निकल इंटेलिजेंस के आधार पर ट्रैक किया गया. आज सुबह श्रद्धा मंदसौर से इंदौर आ चुकी है.’

सार्थक पर था शक

ADCP राजेश डिंडौतिया ने आगे बताया- ‘परिजनों ने सार्थक नाम के लड़के पर शक जताया था. इसके बाद सार्थक से भी पूछताछ हुई. सार्थक ने बताया कि उसकी पहले दोस्ती थी, लेकिन बाद में बातचीत बंद हो गई थी. इसके बाद लगातार टीम सर्च कर रही थी. आज श्रद्धा ने बताया कि सार्थक ने उसे मिलने बुलाया था, लेकिन वो नहीं मिला. इसके बाद ट्रेन में करण मिला, फिर उसने करण से महेश्वर मंदिर में शादी कर ली. इनके पास कोई मैरिज सर्टिफिकेट नहीं है. अभी लगातार बयान लिए जा रहे हैं. इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. शादी के फिलहाल कोई सबूत नहीं मिले हैं, बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’

Exit mobile version